19 Nov 2024
By: Aajtak.in
जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. साड़ी से लेकर टॉप तक में उनकी फोटो वायरल हो जाती हैं.
Credit: Instagram/@khushikapoor
खुशी की लेटेस्ट फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, कपूर खानदान की छोटी बेटी अपनी दोस्त आलिया कश्यप की बैचलर पार्टी में थाईलैंड पहुंचीं.
Credit: Instagram/@khushikapoor
इस पार्टी की फोटो खुशी ने शेयर कीं, जिनमें वो अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती दिखीं.
Credit: Instagram/@khushikapoor
इस मस्ती भरी पार्टी में खुशी, पिंक कलर की बिकिनी पहने बेहद बोल्ड नजर आईं. इनमें वह खूबसूरत के साथ-साथ ग्लैमरस भी लगीं.
Credit: Instagram/@khushikapoor
खुशी के बिकिनी टॉप में वी-नेकलाइन थी, जिसे एक स्ट्रिंग के साथ बैक पर बांधा था. उन्होंने इसे मैचिंग स्ट्रिंग बिकनी बॉटम्स के साथ स्टाइल किया.
Credit: Instagram/@khushikapoor
बिकिनी में अपनी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रहीं खुशी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गॉगल्स, छोटे-छोटे हूप ईयरिंग्स, ब्रेसलेट और गोल्डन चेन के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram/@khushikapoor
बाद में खुशी ने बिकिनी को व्हाइट ट्रैक पैंट के साथ पेयर किया, जो इस लुक को और ज्यादा क्लासी बना रहा था.
Credit: Instagram/@khushikapoor
कुछ फोटो में खुशी ने एक वाइट बिकनी टॉप, ऑफ-व्हाइट बैगी पैंट और कलरफुल आर्म स्लीव टॉप पहना था.
Credit: Instagram/@khushikapoor
खुशी ने इस आउटफिट को लेयर्ड नेकलेस, सनग्लासेस और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया था.
Credit: Instagram/@khushikapoor