कपूर खानदान की छोटी बिटिया ने पहना बड़ी बहन का गाउन, देख लोगों की नहीं हटी नजर

15 Oct 2024

By: Aajtak.in

श्रीदेवी और बोनी कपूर की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर बॉलीवुड में सक्रिय हैं. दोनों के फैशन सेंस को लोग पसंद करते हैं. 

Credit: Instagram/@janhvikapoor

हाल ही में श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर का ग्लैमरस अवतार नजर आया. एक्ट्रेस ने Alexandre Vauthier का शिमरी गाउन पहना था.  

Credit: Instagram/@khushi05k

फोटोज में खुशी मटैलिक कलर के डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाले बॉडीकॉन ड्रेस में  नजर आ रही हैं.  इस ग्लैमरस गाउन में खुशी के स्टाइल और सिजलिंग लुक की जितनी तारीफ करें उतनी कम है.

Credit: Instagram/@khushi05k 

खुशी के गाउन का थाई हाई स्लिट कट इसे बोल्ड टच देने का काम कर रहा था. इसकी कीमत 5,91,273 रुपये बताई जा रही है. 

Credit: Instagram/@khushi05k 

एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को खुला रखा था और इसे मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल किया था.

Credit: Instagram/@khushi05k 

खुशी ने गले में पतली सी चेन में पेंडेंट, हाथों में रिंग और ब्रेसलेट पहना था. इसे कॉम्प्लीमेंट करने के लिए उन्होंने पार्टी मेकअप किया था, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था.

Credit: Instagram/@khushi05k 

खास बात यह है कि खुशी ने अपनी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर का गाउन रिपीट किया.

Credit: Instagram/@janhvikapoor

जी हां, जाह्नवी यह गाउन साल 2022 में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहनकर गई थीं.

Credit: Instagram/@janhvikapoor

जाह्नवी भी इस गाउन में बेहत खूबसूरत और ग्लैरस लगी थीं.

Credit: Instagram/@janhvikapoor