कियारा से आलिया तक, लाखों की साड़ी पहनकर अंबानी की पार्टी में पहुंची हीरोइनें, जानें किसने पहनी सबसे महंगी

20 September 2023

By-Aajtak.in

गणेश चतुर्थी 2023 के मौके पर मुकेश-नीता अंबानी के घर एंटीलिया में बॉलीवुड सेलेब्स का हुजूम लगा.  

सेलेब्स का हुजूम

सलमान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रेखा, हेमा मालिनी, शाहरुख खान समेत कई सेलेब्स भी अंबानी फैमिली के गणपति बप्पा के दर्शन कपने पहुंचे.

अंबानी फैमिली के गणपति उत्सव में परंपरा के साथ-साथ फैशन और भव्यता देखने को मिलती है. कल भी अंबानी के फंक्शन में हीरोइनें काफी महंगी साड़ियों में दिखीं.

कियारा आडवाणी ने फंक्शन में जयंती रेड्डी के कलेक्शन की साड़ी पहनी थी जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं.   

जयंती रेड्डी की मस्टर्ड सिल्क एंब्रायडरी साड़ी में हाथ से जरी से कढ़ाई की गई है. ऑफिशियल वेबसाइट पर इस साड़ी की कीमत 1,84,900 रुपये है.

मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर एक्ट्रेस भाग्यश्री के साथ दिखाई दीं. उन्होंने तरुण ताहिलियानी कलेक्शन से आइवरी प्रिंटेड साड़ी पहनी थी. 

पिचवाई मोटिफ्स प्रिंट, सिल्वर बॉर्डर, सेक्विन और स्वारोवस्की क्रिस्टल हाइलाइट्स के साथ जॉर्जेट बेस वाली साड़ी की कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, 1,64,900 रुपये है.

आलिया भट्ट गणेश उत्सव में लाल रंग की सेक्विन वाली साड़ी पहने नजर आई थीं जिसे उन्होंने मैचिंग के स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने जो साड़ी पहनी थी, वह अर्पिता मेहरा के कलेक्शन की थी. साड़ी का नाम इलेक्ट्रिक रेड मिरर और कटदाना हाथ की कढ़ाई साड़ी था और उसकी कीमत 95,000 रुपये थी.

आथिया शेट्टी ने पार्टी में गोल्डन बॉर्डर वाली लाल रंग की जॉर्जेट साड़ी पहनी थी जो तरुण ताहिलियानी के कलेक्शन से थी.

प्योर जॉर्जेट साड़ी पर स्टोन लगे हुए हैं और आस्तीन पर लटके हुए बेजल वाले ट्यूल ने खूबसूरत लुक दिया. इसकी कीमत 2,79,900 रुपये थी.

विक्की कौशल की साली इजाबेल कैफ ने पुनित बालानामिंट कलेक्शन से कुर्ता ड्रेस पहनी थी.

इजाबेल की पुनित बालानामिंट से स्ट्रैपी कुर्ती को गरारा और दुपट्टे के साथ कैरी किया था. ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 42,500 रुपये है.