कियारा की शादी: ईशा अंबानी लगी खूबसूरत पर पति आनंद पीरामल ने चुरा ली लाइमलाइट

मुकेश अंबानी की बेटी  ईशा अंबानी अपनी बचपन की बेस्ट फ्रेंड कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के लिए जैसलमेर पहुंच चुकी हैं.

ईशा के साथ उनके पति आनंद पीरामल भी कियारा-सिद्धार्थ की शादी में शामिल होंगे. 

इस दौरान आनंद और ईशा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

इस दौरान ईशा ने ऑफ व्हाइट शरार पहना हुआ था और वह काफी खूबसूरत भी नजर आ रही थीं. 

लेकिन अगर आनंद पीरामल की बात करें तो वह भी इस दौरान काफी हैंडसम नजर आ रहे थे.

आनंद पीरामल ने अपने इस लुक के कारण सारी लाइमसाइट चुरा ली.

आनंद पीरामल के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने इस दौरान नेहरू स्टाइल का कोट-पैंट पहना हुआ था. 

इस ऑल ब्लैक कोट पैंट में आनंद पीरामल काफी अच्छे नजर आ रहे थे. 

आनंद पीरामल के इस कोट के बटन में  गोल्ड का काम किया हुआ था. 

स फोटो में आनंद ने लाइट पिस्ता कलर का कुर्ता और चूड़ीदार पजामा पहना हुआ है जिसमें ऊपर से उन्होंने पिस्ता कलर की ही नेहरू जैकेट पहनी हैं. वहीं, ईशा ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना है.


इस फोटो में आनंद ने लाइट ब्लू कुर्ता और सफेद पजामा पहना हुआ है इसके साथ उन्होंने ब्राइट ब्लू कलर की प्रिंटेड नेहरू जैकेट कहनी हुई है. वहीं, ईशा ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना है.