कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' रिलीज हो चुकी है.
मूवी के प्रीमियर पर कियारा के साथ उनके हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहुंचे.
कियारा की बात करें तो उन्होने एथनिक लुक रखा था जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं.
कियारा ने आइवरी कढ़ाई चंदेरी अनारकली सेट पहना है जो Devnaagri ब्रांड का है.
Devnaagri की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस सूट के स्माल साइज की कीमत 29,500 रुपये है. साइज के हिसाब से कीमत अलग-अलग है.
आइवरी कढ़ाई वाले अनारकली सेट में नेकलाइन पर मोती की डिटेलिंग है और पूरी आस्तीन पर इक्कत प्रिंट है.
कियारा ने काफी सस्ती हील्स पहनी थीं. ये हील्स Aprajita toor ब्रांड की Oro – Block Heels थीं.
Aprajita toor की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस हील्स की कीमत 6,599 है. अगर हील्स का साइज बढ़ाते हैं तो इसकी कीमत 7,099 हो जाती है.
कियारा की हील्स को जूते बनाने की सदियों पुरानी तकनीक से बनाया गया है.
हील्स में प्रीमियम लेदरेट (नॉन-लेदर) का यूज किया है. हील्स के ऊपरी हिस्से को फूलों की डिस्क से डेकोरेट किया गया है.
व्हाइट कलर के ऊपर गोल्डन डिजाइन बनी हुई हैं जिससे हील्स की फिनिशिंग दिख रही है.