कियारा आडवाणी की बहन का नाम इशिता आडवाणी है जो हूबहू अपनी बहन की तरह लगती हैं.
इशिता आडवाणी की शादी 6 मार्च 2022 को गोवा में हुई थी. उन्होंने अपनी शादी में काफी खूबसूरत ड्रेस पहनी थी.
इशिता ने अपनी शादी में लाल रंग का सब्यसाची का लहंगा पहना था जिस पर गोल्डन जरदोजी की कढ़ाई थी.
लाल रंग के हैवी सब्यसाची वाले लहंगे को कंट्रास्ट ज्वैलरी पन्ना की जूलरी के साथ कैरी किया था.
जूलरी में पन्ना से जड़ा हुआ चोकर, बड़े ईयररिंग्स, मांग टीका था जिससे उन्हें शाही लुक मिला था.
इशिता ने बालों में गजरा और ब्राइडल चूड़े भी पहने हुए थे जिससे उन्हें इंडियन ब्राइड का परफेक्ट लुक मिला था.
अगर कियारा की बात करें तो उन्होंने नारंगी और सुनहरे रंग का शानदार लहंगा पहना था.
प्लेटेड लहंगे पर हैवी कढ़ाई और जरी वर्क था. साथ में उन्होंने मैचिंग का जरी दुपट्टा कैरी किया था.
कियारा के जरी वर्क वाले लहंगे के साथ एम्बेलिश्ड डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पहना था.
इशिता कुछ दिन पहले कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में भी नजर आईं जिसमें उन्होंने गुलाबी रंग की प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी.
प्री-ड्रेप्ड साड़ी को प्री-स्टिच्ड साड़ी कहते हैं जिसमें एक स्कर्ट होती है जिसके बीच में प्लेट्स होती हैं. इसमें पल्लू की लंबाई को टक करने, चढ़ाने या एडजस्ट करने की झंझट नहीं होती.
प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनने में काफी आसान होती हैं इसलिए अधिकतर एक्ट्रेसेस ऐसी ही साड़ी पहनना पसंद करती हैं.
इशिता ने पिंक प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही थीं. इशिता की प्री-ड्रेप्ड साड़ी पर मिरर-वर्क डिटेलिंग थी.
मिरर-वर्क वाली साड़ी के साथ इशिता ने अपने लुक को मिनिमल डायमंड नेकपीस से पूरा किया था.
इशिता ने बालों को खुला रखा था और लाइट मेकअप किया था. गले में डायमंड चोकर पहना था.