दूल्हे राजा सिद्धार्थ दुल्हन कियारा पर पड़े भारी, हर लुक्स ने लूट ली महफिल
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी इतने दिन बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बनी हुई है.
कियारा और सिद्धार्थ की शादी की नई-नई फोटोज सामने आ रही हैं जिसमें दोनों काफी प्यारे लगे हैं.
सिद्धार्थ ने शादी के दौरान मुंबई एयरपोर्ट से जैसलमेर, शादी फंक्शन और फिर दिल्ली-मुंबई तक काफी स्टाइलिश ड्रेस पहनीं जिसमें वह8 काफी हैंडसम लगे.
सिद्धार्थ ने अपनी शादी के दौरान कैसे आउटफिट्स पहनीं इस बारे में भी जान लीजिए.
सिद्धार्थ जब मुंबई एयरपोर्ट से जैसलमेर अपनी शादी के लिए निकले थे तब उन्होंने ब्लैक कार्गो के साथ ब्लैक हुडी पहनी हुई थी. साथ में व्हाइट स्पोर्ट शूज और ब्लैक कैप से कूल लुक मिला था.
सिद्धार्थ ने अपनी शादी में मैटेलिक गोल्ड कलर की डिजाइनर शेरवानी पहनी थी जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी.
एंब्रॉयडरी वाली इस गोल्डेन शेरवानी के साथ सिद्धार्थ ने मैचिंग का पजामा और साफा पहना था. पोल्की ज्वेलरी 'रानीवाला 1881' हार में वह काफी हैंडसम लगे थे.
मेहंदी सेरेमनी में सिद्धार्थ ने टोनल थ्रेडवर्क वाला सेल्फ-टोन्ड मस्टर्ड कलर का कुर्ता कैरी किया था.
सिद्धार्थ को कश्मीरी बुने हुए शॉल और क्रीम कलर की मोजड़ी से शाही लुक मिला था.
सिद्धार्थ जब शादी के बाद जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे तब उन्होंने ब्लू डेनिम जींस, व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक लेदर जैकेट कैरी किया था. ब्लैक गॉगल्स और शूज से उन्हें कैजुअल लुक मिला था.
सिद्धार्थ शादी के बाद जब दिल्ली पहुंचे थे तब उन्हें लाल रंग का मंदारिन कॉलर और कढ़ाई वाला कुर्ता पहना था. साथ में मोजरी और शॉल कैरी किया था.
सिद्धार्थ शादी के बाद जब मुंबई पहुंचे थे तब उन्होंने ऑफ व्हाइट नी लेंथ शॉर्ट कुर्ता और मैचिंग का पजामा पहना था. साथ में उन्होंने व्हाइट मोजरी कैरी की थीं.
सिद्धार्थ ने वेडिंग रिसेप्शन में ब्लैग ग्लिटर वाला ब्लैजर ब्लैक ट्राउजर के साथ कैरी किया था. ब्लैजर के अंदर ग्रे इनर पहनी थी और ब्लैक बूट कैरी किए थे.