दुल्हन बनीं कियारा आडवाणी लगीं बला की खूबसूरत, शादी में पहनी ये खास ड्रेसें
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी इतने दिन बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बनी हुई है.
कियारा और सिद्धार्थ की शादी की काफी सारी फोटोज सामने आई हैं जिसमें यह कपल काफी प्यारा लग रहा है.
कियारा ने शादी के दौरान मुंबई एयरपोर्ट से जैसलमेर, शादी फंक्शन और फिर दिल्ली-मुंबई तक काफी खूबसूरत ड्रेसेज पहनीं जिसमें वह काफी ब्यूटीफुल लगीं.
कियारा ने शादी के दौरान कौन-कौन सी ड्रेसेज पहनीं इस पर भी एक नजर डाल लीजिए.
कियारा जब मुंबई एयरपोर्ट से जैसलमेर शादी के लिए रवाना हुई थीं तब उन्होंने व्हाइट ट्राउजर और टॉप कैरी किया था. साथ में 86 हजार रुपये के गुलाबी शॉल ने उन्हें अच्छा लुक दिया था.
कियारा ने अपनी वेडिंग में लाइट पिंक कलर का रोमन वास्तुकला की कढ़ाई वाला लहंगा-चोली पहना था. लहंगे पर सिरोस्की क्रिस्टल का फाइन हैंड वर्क किया गया था.
कियारा ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई जूलरी भी पहनी थी जिसमें जाम्बियन एमराल्ड के साथ हैंड कट डायमंड लगे हुए थे.
कियारा ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में गोल्ड बॉर्डर वाला क्लासिक ऑफ-व्हाइट और बेज कलर का चिकनकारी लहंगा पहना था.
लहंगे को कियारा ने एम्ब्रॉयडरी, सेक्विन और पर्ल डिटेलिंग वाले मैचिंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया था.साथ में शाइनिंग वाला गोल्डन ट्रांसपैरेंट दुपट्टे भी कैरी किया था.
कियारा के चिकनकारी वाले लहंगे में एप्लिक वर्क के साथ हाथ से कढ़ाई की गई थी और हाथों से ही क्रिस्टल और मोती लगाए गए थे.
कियारा जब शादी के बाद जैसलमेर से दिल्ली में अपनी ससुराल के लिए रवाना हुई थीं तब उन्होंने ब्लैक आउटफिट्स पहने थे और उसके ऊपर ग्रे कलर की शॉल कैरी की थी जिस पर टाइगर प्रिंट बने हुए थे.
कियारा शादी के बाद जब दिल्ली पहुंची थीं तब उन्होंने लाल रंग का सूट, चूड़ीदार गोल्डन सलवार और ट्रांसपैरेंट दुपट्टा कैरी किया था. साथ में गोल्डन सैंडिल भी कैरी किए थे.
कियारा शादी के बाद जब मुंबई पहुंची थीं तब उन्होंने लेमन येलो कलर का वाइड नेक सूट पहना था और उसके साथ व्हाइट कलर का डिजाइनर दुपट्टा कैरी किया था.
कियारा ने वेडिंग रिसेप्शन में क्रीम कलर का सिल्क टॉप, लॉन्ग टेल वाली ब्लैक वेलवेट स्कर्ट और जाम्बियन एमराल्ड की जूलरी पहनी थी. बालों में पीछे बन बनाया हुआ था.