13 July 2024
By Aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बीते दिन बेहद ही ग्रैंड अंदाज में हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. दोनों की खुशियों में शरीक होने पूरा बॉलीवुड पहुंचा था.
Credit: Instagram
बॉलीवुड सितारे भी अनंत-राधिका की शादी में रॉयल अंदाज में पहुंचे थे. ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक सभी अभिनेत्रियां फैशन गोल्स देती नजर आईं.
Credit: Instagram
कियारा आडवाणी भी मल्टीकलर लहंगा पहनकर अनंत-राधिका की शादी में पूरे ठाठ-बाट से अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहुंची थीं.
Credit: Instagram
ब्राइट पिंक और पर्पल कलर का कियारा का यह लहंगा पूरी तरह से गुजराती वाइब्स दे रहा था, जिसमें वह अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं.
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट नेक और कैप स्लीव्स वाला ब्लाउज कियारा के लुक को और सुंदर बना रहा था.
Credit: Instagram
उनकी हाई-वेस्ट स्कर्ट पर गोल्डन कढ़ाई करके कॉलम डिजाइन बनाया गया था, जो बेहद आकर्षक लग रहा था. कियारा ने इसे पारंपरिक गुजराती स्टाइल में मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
कियारा ने अपने लुक को निखारने के लिए सोने की भारी ज्वेलरी पहनी थी. अभिनेत्री के मैचिंग लेयर्ड ईयरिंग्स, कड़े और कॉकटेल रिंग उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे.
Credit: Instagram
कियारा का मेकअप बहुत सब्टल था. आंखों में मोटा काजल, छोटी सी बिंदी, न्यूड लिपस्टिक उनके चेहरे पर खिल रही थी. उन्होंने चोटी बनाई हुई थी, जो उनके लुक को क्लासी बना रही थी.
Credit: Instagram
कियारा के लहंगे को डिजाइनर तौरानी ने बनाया है. इसकी कीमत 4 लाख 99 हजार और 500 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram