कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 07 फरवरी को शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी.
09 फरवरी को इस न्यूली मैरेड कपल ने दिल्ली के द लीला पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था.
जहां कियारा आडवाणी का बेहद सिंपल लुक देखने को मिला.
इस रिसेप्शन में कियारा आडवाणी ने सिंपल आइवरी डोरी एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली सूट पहना था.
यह आइवरी डोरी एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली सूट "Devnaagri" ब्रांड का है.
इस डोरी एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली सूट के नेक पर सीक्विन वर्क हो रखा है.
साथ ही अनारकली सूट में कट वाली एम्ब्रॉयडर्ड स्लीव भी है.
इस डोरी एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली सूट के साथ सिंपल एम्ब्रॉयडर्ड प्लाजो पहना हुआ है.
सिंपल लुक के साथ कियारा ने ऑर्गेंजा दुपट्टा ले रखा है. जो सूट को बेहद सुंदर बना रहा है.
कियारा इस लुक में बिल्कुल सिंपल दिख रही है और उन्होंने पिंक कलर का चूड़ा पहन रखा है.
कियारा के इस क्लासिक डोरी एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली सेट की कीमत 28,500 रुपए है.