14 July 2024
By: Aajtak.in
अनंत अंबानी की शादी के फंक्शंस में केवल अंबानी परिवार ही नहीं विदेशी मेहमान भी देसी रंग में रंगे नजर आए. इसका सबसे बढ़िया उदाहरण कार्दशियन सिस्टर्स हैं.
Credit: Instagram
किम और क्लोई कार्दशियन भारतीय रंग में रंगी नजर आ रही हैं. दोनों को अनंत-राधिका की शादी में साड़ी पहने देखा गया. अब किम का शुभ आशीर्वाद सेरेमनी से भी लुक सामने आ गया है.
Credit: Instagram
आशीर्वाद सेरेमनी में ब्लश पिंक कलर की साड़ी में जलवा बिखरेने के बाद किम ने दूसरा आउटफिट पहना था, जिसमें वह प्रिंसेस जैसमीन जैसी वाइब्स दे रही थीं.
Credit: Instagram
किम को थ्री पीस ऑरेंज-रेड आउटफिट में देखा गया. उन्होंने हॉल्टर नेक वाले एक ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज और थाई-हाई स्लिट स्कर्ट के साथ मैचिंग वेल लिया हुआ था. यह आउटफिट डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था.
Credit: Instagram
इस आउटफिट को किम ने जूलरी डिजाइनर लोरेन श्वार्ट्ज के पन्ने से बनी जूलरी के साथ पेयर किया. वह पन्ने से बनी अपनी आकर्षिक जूलरी से अंबानी परिवार को टक्कर दे रही थीं.
Credit: Instagram
रियलिटी टीवी स्टार ने पन्ने का हेडपीस पहना था, जो किसी महारानी के टियारा जैसा लग रहा था. इसके साथ उन्होंने कानों में मैचिंग ईयरिंग्स, हाथ फूल और अंगूठी पहनी थी, जो उन्हें शाही और स्टालिश लुक दे रही थी.
Credit: Instagram
खुले बालों के साथ किम ने अपना लुक कंप्लीट किया. इतने महंगे आउटफिट और जूलरी के साथ किम अपनी पसंदीदा और पुरानी स्ट्रिपर हील्स पहनी, जिनकी कीमत महज तकरीबन 4000-8000 रुपये है.
Credit: Instagram
इससे पहले किम यह हील्स 2022 में हुए मेट गाला में पहने नजर आई थीं. बता दें, उन्हें यह हील्स बहुत आरामदायक लगती हैं इसलिए वह इन्हें पहनाना पसंद करती हैं.
Credit: Instagram
किम और उनकी बहन क्लोई खास तौर पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने भारत आई हैं. वह दोनों की शादी के फंक्शनंस में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं.
Credit: Instagram