फेस्टिवल सीजन आ चुका है. पहले करवा चौथ, फिर दीवाली और फिर आगे और भी त्योहार आने वाले हैं.
लेडीज फेस्टिव सीजन में हमेशा कुछ अलग ड्रेस ट्राय करना चाहती हैं ताकि उनका लुक कुछ हटकर सामने आ सके.
इस फेस्टिव सीजन में लेडीज फैशन इंफ्लूएंसर कोमल पांडे से इंस्पायर्ड एथनिक लुक ट्राय कर सकती हैं.
फेस्टिवल सीजन में अगर लहंगा-चोली पहनना चाहती हैं तो मल्टीकलर लहंगा बेस्ट ऑपशंस हो सकता है. मल्टीकलर लहंगा-चोली के साथ बालों में पोनीटेल बनाएं और सिंपल जूलरी पहनें.
बनारसी साड़ी भी इस फेस्टिव सीजन में अलग लुक दे सकती है. इसके लिए रंगों का चुनाव काफी अहम होगा. कोशिश करें डार्क रंग के 2 शेड चुनें. याद रखें बड़े झुमके पहनना ना भूलें.
अगर व्हाइट या क्रीम रंग का डीप नेक सलवार सूट मैचिंग की जूलरी के साथ पहनती हैं तो भी काफी अच्छा लुक मिलेगा.
इस फेस्टिवल सीजन में नेट वाली साड़ी पहनना भी आपको काफी अच्छा लुक दे सकता है. लेकिन साड़ी के साथ जूलरी और हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दें.
डार्क शेड का सलवार सूट और उसके साथ कुंदन या स्टोन वाली जूलरी से सिंपल-सोबल लुक मिलेगा.
(Credit: Instagram/Komalpandey)फेस्टिवल सीजन में अगर लाल रंग की साड़ी, लहंगा-चोली या सलवार सूट पहनती हैं तो काफी अच्छा लुक सामने आएगा. साथ में गोल्डन या सिल्वर जूलरी भी पहनें.
फेस्टिवल सीजन के दौरान मौसम ठंडा रहेगा अगर चाहें तो बंद गला ब्लाउज के साथ भी साड़ी कैरी कर सकती हैं.