4 October 2022

कोमल पांडे से इंस्पायर्ड एथनिक लुक, फेस्टिवल पर खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

(Credit: Instagram/Komalpandey)
(Credit: Instagram/Komalpandey)

फेस्टिवल सीजन आ चुका है. पहले करवा चौथ, फिर दीवाली और फिर आगे और भी त्योहार आने वाले हैं.

(Credit: Instagram/Komalpandey)

लेडीज फेस्टिव सीजन में हमेशा कुछ अलग ड्रेस ट्राय करना चाहती हैं ताकि उनका लुक कुछ हटकर सामने आ सके.

(Credit: Instagram/Komalpandey)
(Credit: Instagram/Komalpandey)

इस फेस्टिव सीजन में लेडीज फैशन इंफ्लूएंसर कोमल पांडे से इंस्पायर्ड एथनिक लुक ट्राय कर सकती हैं.

फेस्टिवल सीजन में अगर लहंगा-चोली पहनना चाहती हैं तो मल्टीकलर लहंगा बेस्ट ऑपशंस हो सकता है. मल्टीकलर लहंगा-चोली के साथ बालों में पोनीटेल बनाएं और सिंपल जूलरी पहनें.

(Credit: Instagram/Komalpandey)

बनारसी साड़ी भी इस फेस्टिव सीजन में अलग लुक दे सकती है. इसके लिए रंगों का चुनाव काफी अहम होगा. कोशिश करें डार्क रंग के 2 शेड चुनें. याद रखें बड़े झुमके पहनना ना भूलें.

(Credit: Instagram/Komalpandey)

अगर व्हाइट या क्रीम रंग का डीप नेक सलवार सूट मैचिंग की जूलरी के साथ पहनती हैं तो भी काफी अच्छा लुक मिलेगा.

(Credit: Instagram/Komalpandey)

इस फेस्टिवल सीजन में नेट वाली साड़ी पहनना भी आपको काफी अच्छा लुक दे सकता है. लेकिन साड़ी के साथ जूलरी और हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दें.

(Credit: Instagram/Komalpandey)

डार्क शेड का सलवार सूट और उसके साथ कुंदन या स्टोन वाली जूलरी से सिंपल-सोबल लुक मिलेगा.

(Credit: Instagram/Komalpandey)

फेस्टिवल सीजन में अगर लाल रंग की साड़ी, लहंगा-चोली या सलवार सूट पहनती हैं तो काफी अच्छा लुक सामने आएगा. साथ में गोल्डन या सिल्वर जूलरी भी पहनें.

(Credit: Instagram/Komalpandey)

फेस्टिवल सीजन के दौरान मौसम ठंडा रहेगा अगर चाहें तो बंद गला ब्लाउज के साथ भी साड़ी कैरी कर सकती हैं. 

(Credit: Instagram/Komalpandey)