10 March, 2022

जैकलीन और कृति का डबल धमाल

जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन आजकल मूवी बच्चन पांडे के प्रमोशन में बिजी हैं.

हाल ही में दोनों फिल्म प्रमोशन के दौरान साथ नजर आईं.

VC:instantbollywood

ओरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस में कृति काफी हॉट लग रही थीं.

पेस्टल मल्टीकलर की साड़ी में जैकलीन भी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.

इस लुक को जैकलीन ने ओपन हेयर स्टाइल और लाइट मेकअप के साथ कैरी किया था.

जैकलीन भी अदाओं से फैंस को घायल कर रही हैं.

जैकलीन ने इस स्टाइलिश साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है.

जैकलीन की प्यारी मुस्कान पर उनके फैंस फिदा हैं.

इस मिनी ड्रेस में कृति काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.

कृति ने अपने लुक को पोनीटेल और हूप ईयररिंग्स  के साथ कंप्लीट किया है.

फैशन की खबरें पढ़ें यहां...