2 February, 2022

शॉर्ट ड्रेस में कृति सेनन का जलवा

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु खेल में आगे होने के साथ मौजमस्ती करने में भी पीछे नहीं हैं.

ऐक्ट्रेस कृति सेनन अपनी खूबसूरती और लुक्स की वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

लंबी टांगो वाली कृति शॉर्ट ड्रेस में काफी स्टाइलिश लगती हैं. 

अच्छी हाइट होने की वजह से शॉर्ट ड्रेसेज उन पर काफी जंचती हैं.

इस पिंक ड्रेस में कृति अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं.

इस ब्लैक शॉर्ट ड्रेस को कृति ने ब्लेजर के साथ टीमअप किया है.

ऑलिव ग्रीन कलर की ब्लेजर स्टाइल शॉर्ट ड्रेस में कृति का लुक काफी अट्रैक्टिव है.

ऑफ शोल्डर ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में कृति किलर लुक दे रही हैं.

इस शिमरी सिल्वर शॉर्ट ड्रेस में कृति काफी प्रिटी लग रही हैं.

पिंक-ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के इस लुक को कृति ने लाइट मेकअप के साथ कंम्पलीट किया है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...