कियारा के रिसेप्शन में कृति सेनन लगीं सुंदर, लेकिन साड़ी पर लुटा दिए इतने रुपये
एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन में शामिल हुईं.
PC:Instagram /Social media
फिल्मी सितारों से सजी इस रिसेप्शन पार्टी में कृति की मौजूदगी ने चार-चांद लगा दिए.
PC:Instagram /Social media
इस पार्टी के लिए वो मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई साड़ी पहनकर पहुंची थीं.
PC:Instagram /Social media
इस गोल्डन ट्रांसपेरेंट साड़ी में गोल्ड सेक्वन कढ़ाई का काम था.
PC:Instagram /Social media
उन्होंने साड़ी के साथ गोल्ड सेक्विन और स्टोन कॉर्सेट स्लीवलेस ब्लाउज पहना था.
PC:Instagram /Social media
कृति ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में गोल्डन इयररिंग्स और हाथों में सेम कलर की रिंग्स पहनी थीं.
PC:Instagram /Social media
कृति ने बालों में स्लीक स्टाइल में जूड़ा बनाया हुआ था और काफी नैचुरल मेकअप किया था.
PC:Instagram /Social media
कृति ने आंखों को ब्राउन स्मोकी लुक दिया था और होठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाई थी.
PC:Instagram /Social media
इस खूबसूरत गोल्डन साड़ी में कृति बेहद सुंदर लग रही थीं लेकिन ये साड़ी काफी महंगी थी.
PC:Instagram /Social media
यह साड़ी मनीष मल्होत्रा की वेबसाइट पर मौजूद है और इसकी कीमत 2,95,000 हजार यानी करीब तीन लाख रुपये है.
PC:Instagram /Social media
ये भी देखें
5 लाख से ज्यादा का है कपूर खानदान की बेटी का ये फ्लोरल गाउन, देखें PHOTOS
पृथ्वी-वेदा के नाम के ब्रेसलेट पहन स्पॉट हुईं श्लोका अंबानी, दिखा खूबसूरत अंदाज
भारतीय डिजाइनर की साड़ी पहन PAK सुंदरी ने बॉलीवुड हीरोइनों को भी छोड़ा पीछे, PHOTOS
76 की उम्र में शाही अंदाज...आदर-अलेखा की मेहंदी में ऐसे पहुंची थीं जया बच्चन