कृति सेनन को इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में गिना जाता है. उनके निभाए रोल लोगों को काफी पसंद आते हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में कृति सेनन गुरुवार रात 'मर्डर मुबारक' की स्क्रीनिंग में पहुंचीं.
Credit: Instagram
कृति ने प्रीमियर से पहले रेड कार्पेट पर पोज भी दिए और फोटोज भी क्लिक कराईं.
Credit: Instagram
कृति प्रीमियर के दौरान कैजुअल लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लू स्वेटशर्ट और ब्लू जींस पहना था.
Credit: Instagram
जब नजर कृति की स्वेटशर्ट पर गई तो पता चला कि वह काफी महंगी थी.
Credit: Instagram
कृति की लूज फिटिंग वाली स्वेटशर्ट सेंट लौरेंन्ट ब्रांड की एंब्राइडेड-लोगो और लंबी स्लीव्स वाली थी. यह हुडी 100 प्रतिशत कॉटन से बनी थी.
Credit: Instagram
इस हुडी की खासियत ब्रांड का लोगो था जो कि सामने की ओर रंगीन कढ़ाई वाले धागे से बना हुआ था.
Credit: Instagram
इटली में बनी इस हुडी की कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट पर 1290 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 1.6 लाख है. इस कीमत में एक मीडियम रेंज की कार की डाउन पेमेंट भी भर सकते हैं.
Credit: Instagram
कई यूजर्स ने इसकी कीमत पर हैरानी जताते हुए लिखा कि ऐसी स्वेटशर्ट तो मैं सस्ती मार्केट से 300 रुपये में भी खरीद सकता हूं.
Credit: Instagram