Credit: Instagram
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आज मुंबई में 2024 का लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया.
Credit: Instagram
अक्षय कुमार, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा जैसे कई सेलेब्स को वोटिंग के लिए जाते समय स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram
जान्हवी कपूर का लुक बेहद खास था. उन्होंने अपने लुक के जरिए अपने आने वाली मूवी का प्रमोशन भी किया.
Credit: Instagram
जान्हवी कपूर ने वोटिंग के समय काफी सुंदर पिंक कलर का अनारकली सूट पहना था.
Credit: Instagram
डीप V नेक और फुल स्लीव्स वाले सूट ने जान्हवी को अच्छा लुक दिया था.
Credit: Instagram
अनारकली सूट के साथ मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था, जिस पर उनकी आने वाली मूवी 'Mr and Mrs Mahi' के सॉन्ग 'देखा तेनु पहली-पहली बार' के लिरिक्स को कढ़ाई से लिखा हुआ था.
Credit: Instagram
अनारकली सूट के साथ उनके लंबे ईयरिंग्स काफी हाइटलाइट हो रहे थे जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आए.
Credit: Instagram
जान्हवी ने सेंटर पार्टेड बाल वाली हेयर स्टाइल, म्यूट न्यूड पिंक लिप शेड, विंग्ड आईलाइनर और ब्लश से उन्हें फ्रेश लुक मिला था.
Credit: Instagram
बालों को खुला रखते हुए एक तरफ से कान के पीछे कैरी किया था. सूट के साथ मैचिंग के पिंक फुटवियर कैरी किए थे.
Credit: Instagram