ब्लैक में माधुरी लगती हैं बेहद गॉर्जियस

By: Pooja Saha Pic Credit: madhuridixitnene instagram 30th September 2021

90's की दशक की सुपरस्टार हैं माधुरी दीक्षित.

करोड़ों दिलों की धड़कन माधुरी को यूं ही नहीं धक-धक गर्ल कहा जाता है. 

माधुरी ने हाल ही में ब्लैक साड़ी में अपने फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं.

बता दें कि ये साड़ी माधुरी ने डांस दीवाने के सेट पर पहनी थी.

ब्लैक कलर में माधुरी का रूप और भी निखर कर आता है.

माधुरी डांस दीवाने के सेट पर अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आती रहती हैं.

माधुरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए-दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

इससे पहले भी माधुरी ने ब्लैक साड़ी में अपनी कई फोटोज शेयर की हैं.

माधुरी ने इस साड़ी को बेल्ट के साथ कैरी किया है.

ब्लैक साड़ी में व्हाइट पोल्का डॉट्स काफी अच्छा लग रहा है.

माधुरी ने ब्लैक सूट में भी कई फोटोज शेयर की हैं. 

माधुरी का ब्लैक लहंगा लुक भी कमाल लग रहा है.

 बॉलीवुड को माधुरी ने एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दी हैं.

एक्टिंग और डांसिंग में माधुरी का वाकई जवाब नहीं.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...