फ्लोरल लहंगे में माधुरी का स्टनिंग लुक

By: Meenakshi Tyagi  Pic Credit: madhuridixitnene instagram 12 October 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का फैशन गेम हमेशा ऑन पॉइंट रहता है. 

माधुरी दीक्षित अपने एथनिक वियर से फैंस को हर बार इंप्रेस करती हैं. 

माधुरी ने इंस्टा पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वे व्हाइट कलर के फ्लोरल लहंगे में नजर आ रही हैं.

डिजाइनर Mishru के द्वारा डिजाइन किया गया ये फ्लोरल लहंगा वेडिंग और फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए एकदम बेस्ट है.

मिरर वर्ड एंब्रॉयडरी और बारीक थ्रेडवर्क इस लहंगे को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं. ट्रांसपेरेंट व्हाइट दुपट्टे के साथ लंहगे को कंप्लीट लुक दिया गया है.

माधुरी ने इस खूबसूरत लहंगे के साथ हैवी ड्रॉप पिंक-गोल्डन झुमके, चूड़ियां, रिंग पहनी हैं. माधुरी ने अपने बालों को वेवी कर्ल्स के साथ ओपन रखा है.

माधुरी ने इससे पहले भी लहंगे में फोटोशूट करवा चुकी हैं.

इस वीडियो में माधुरी डांस दीवाने के सेट पर गरबा खेलती नजर आ रही हैं.

माधुरी दीक्षित तस्वीरों को देख फैंस तारीफ करते नहीं थकते. 

माधुरी कलर्स के पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में डांस करती नजर आ रही हैं. 

इसके अलावा, माधुरी कई डांस शोज को जज कर चुकी  हैं.

माधुरी दीक्षित टीवी, फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर आने की भी तैयारी कर चुकी हैं. वे नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट अनामिका में नजर आएंगी.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...