2 SEP 2024
By: Aajtak.in
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की बहू और एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया देशमुख फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं.
Credit: Instagram/@geneliad
जेनेलिया बेशक फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन उनकी खूबसूरती और स्टाइल की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है.
Credit: Instagram/@geneliad
अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने वालीं जेनेलिया ने हाल ही में अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर कीं.
Credit: Instagram/@geneliad
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का स्टाइलिश बॉसी अवतार नजर आ रहा है. जेनेलिया को डिजाइनर रणबीर मुखर्जी द्वारा डिजाइनर किए गए 3 पीस सूट पहने देखा जा सकता है.
Credit: Instagram/@geneliad
जेनेलिया के ब्लैक कोट-पैंट और क्रॉप टॉप पर चेक पैटर्न है, जो उनके स्टाइल में चार-चांद लगा रहा है.
Credit: Instagram/@geneliad
एक्ट्रेस ने अपने बॉसी लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टाइलिश नेकलेस, कानों में सिल्वर ईयरिंग्स और हाथों में अंगूठी पहनी थी.
Credit: Instagram/@geneliad
जेनेलिया के पूरे लुक की हाईलाइट उनकी अंगूठी रही. दरअसल, एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की 'IMAGINE' लिखी अंगूठी पहनी थी.
Credit: Instagram/@geneliad
IMAGINE जेनेलिया और रितेश के लिए बेहद खास है. दरअसल, यह उनकी प्लांट-बेस्ड प्रोडक्ट कंपनी का नाम है. उन्होंने अपनी कंपनी को 'इमेजिन मीट्स' नाम दिया है.
Credit: Instagram/@geneliad
जेनेलिया का ग्लैमरस और ग्लॉसी मेकअप उनके लुक के साथ परफेक्ट लग रहा था. उनकी तस्वीरों से निगाहें हटाना मुश्किल है.
Credit: Instagram/@geneliad