18 FEB 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान की खूबसूरती लोगों को अक्सर प्रभावित करती है.
Credit: Instagram/@mahirahkhan
वह आए दिन अलग-अलग अवतारों में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिन्हें देखना लोग बहुत पसंद करते हैं.
Credit: Instagram/@mahirahkhan
कुछ समय पहले माहिरा ने अपनी कुछ फोटो शेयर की थीं, जिनमें वह पंजाबी कुड़ी बनी नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@mahirahkhan
उनका ये देसी अवतार बहुत प्यारा और खास भी है. दरअसल, माहिरा ने फोटो में जो सूट पहना है वह भारतीय डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला का है.
Credit: Instagram/@mahirahkhan
फोटो में माहिरा रिंपल और हरप्रीत के कारवां कलेक्शन का बॉटल ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहने नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@mahirahkhan
एक्ट्रेस के कुर्ते पर कच्छ प्रांत से इंस्पायर्ड कढ़ाई की गई है, जिसे कसाब डोरी, रेशम मरोड़ी का काम, गोटा-पट्टी, सेक्विन और मोतियों से सजाया गया है.
Credit: Instagram/@mahirahkhan
कुर्ते के बैक पर भी कढ़ाई की गई है, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत टच दे रही है.
Credit: Instagram/@mahirahkhan
माहिरा खान ने कुर्ते को लाल रंग की रेशमी सलवार के साथ पेयर किया, जिस पर एम्ब्रॉयड्री वाला बॉर्डर लगा था. इसके साथ ही उन्होंने सिल्क टिशू दुपट्टा कैरी किया.
Credit: Instagram/@mahirahkhan
महिरा के इस सूट की कीमत तकरीबन 85 हजार 750 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@mahirahkhan
इस सूट को माहिरा ने हैदराबादी जूलरी के साथ पेयर किया, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. उन्होंने मांग टीका, स्टेटमेंट इयररिंग्स और कांच की चूड़ियां पहन अपने लुक को कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@mahirahkhan
हेयरस्टाइल की बात करें तो माहिरा ने परांदा लगाकर चोटी बनाई हुई थी, जो उनके पंजाबी कुड़ी लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही थी.
Credit: Instagram/@mahirahkhan