पटाखे बेचने वाली लड़की का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, लहंगे में लगी खूबसूरत, VIDEO

28 Oct 2024

By: Aajtak.in

ट्रांसफॉर्मेशंस के दौर में अगर आपको किसी सड़क किनारे पटाखे बेचने वाली लड़की का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिले, तो आपको कैसा लगेगा?

Credit: Instagram/@mahimabajajofficial

अगर आप इसे सपना कहेंगे तो आप गलत हैं क्योंकि एक मेकअप आर्टिस्ट ने पटाखे बेच रही लड़की का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया. 

Credit: Instagram/@mahimabajajofficial

जी हां, मेकअप आर्टिस्ट ने सड़क किनारे रहने वाली और साधारण सी दिखने वाली उस लड़की का मेकअप करके ऐसा रंग रूप बदला कि सब देखते ही रह गए.  

Credit: Instagram/@mahimabajajofficial

मेकअप आर्टिस्ट ने सबसे पहले उस लड़की की स्किन को पास से देखा और उस पर संतरे के जूस, शहद, फैशियल क्लिनजर से बना फेस पैक लगाया.

Credit: Instagram/@mahimabajajofficial

इसके बाद उन्होंने उस लड़की के बालों को साफ किया, जिसके लिए उन्होंने कंडीशनर, आंवला पाउडर और संतरे के जूस को मिलाकर हेयर पैक लगाया.

Credit: Instagram/@mahimabajajofficial

उसकी स्किन और बालों की अच्छे से सफाई करने के बाद महिमा ने उस लड़की का मेकअप करना शुरू किया. 

Credit: Instagramय/@mahimabajajofficial

मेकअप आर्टिस्ट ने मेकअप कर उस लड़की का रूपरंग ऐसा निखारा कि वह किसी फैशन मॉडल की तरह लग रही थी. उसने एक से बढ़कर एक पोज दिए.

Credit: Instagram/@mahimabajajofficial

मेकअप आर्टिस्ट ने उसे ऑरेंज कलर का लहंगा पहनाया था, जिस पर मिरर वर्क था. उन्होंने उसके लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में चोकर, कानों में झुमके और माथे पर टीका लगाया था.

Credit: Instagram/@mahimabajajofficial

दिवाली के समय पर 'पटाखे वाली लड़की' का यह ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram/@mahimabajajofficial