मलाइका अरोड़ा 49 साल की हैं लेकिन उनकी फिटनेस अभी भी कमाल है.
टोंड फिगर, फिर बॉडी के साथ मलाइका का ड्रेसिंग सेंस भी कमाल है.
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह काफी बोल्ड लग रही हैं.
फैंस ने उनके फोटोज पर कॉमेंट करके उन्हें उर्फी जावेद से भी बोल्ड बता रहे हैं.
मलाइका ने इन फोटोज में क्रिमसन कलर का डीप नेक कटआउट गाउन पहना है जो अल्बर्टा फेरेट्टी ब्रांड का है.
कट-आउट शिफॉन रिवीलिंग गाउन में मलाइका ने अपने प्रेग्नेंसी स्ट्रेच मार्क्स को दिखाया है.
मलाइका के गाउन की नेकलाइन और कटआउट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
स्लीवलेस अल्बर्टा फेरेट्टी ड्रेस में एक क्रिसक्रॉस टाई-अप नेकलाइन होती है जो नीचे तक फैली हुई है.
मलाइका ने बालों में जूड़ा बनाया है. लाल ग्राफिक आईलाइनर, डेवी मेकअप से अपने लुक को कंपलीट किया है.
ईको फ्रेंडली और सिल्क शिफॉन लॉन्ग ड्रेस काफी खूबसूरत लग रही है. स्मॉल ड्रेपिंग चोली और हिप्स से क्लोज-फिटिंग की ड्रेस पर सिल्हूट्स ने उसकी खूबसूरती को और बढ़ाया.
अल्बर्टा फेरेट्टी की इस ड्रेस की कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, $ 4,520 यानी 3 लाख 70 हजार 845 रुपये है.