4 February, 2022

मलाइका अरोड़ा के स्टाइलिश जिम लुक्स

मलाइका अरोड़ा स्टाइलिश होने के साथ-साथ फिटनेस फ्रीक भी हैं.

फिटनेस बनाए रखने के लिए मलाइका जिम में घंटों वर्कआउट करती हैं. 

मलाइका अपने जिम लुक को लेकर भी खूब वाहवाही लूटती हैं. 

VC:viralbhayani

उनके पास उनके पास जिम वियर का अच्छा खासा कलेक्शन है.

PC:viralbhayani

यहां मलाइका ने स्किनी जिम वियर के साथ फुल स्लीव्स का क्रॉप टॉप पहना है.

VC:viralbhayani

वर्कआउट के लिए मलाइका कम्फर्टेबल आउटफिट ही पहनना पसंद करती हैं.

PC:viralbhayani

मल्टीकलर्ड जिम पैंट्स के साथ ब्रालेट में मलाइका काफी हॉट लग रही हैं.

PC:viralbhayani

जिम के समय मलाइका ज्यादातर स्पोर्ट्स ब्रा और जॉगर्स में ही नजर आती हैं.

VC:viralbhayani

ट्रेंडी जिम आउटफिट से मलाइका अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती हैं.

PC:viralbhayani

टी-शर्ट, शॉर्टस और गॉगल्स लगाए मलाइका का ये लुक काफी स्टाइलिश है.

PC:viralbhayani

मलाइका अपने लुक से फैंस को फैशन के साथ फिटनेस गोल्स भी देती हैं.

PC:viralbhayani
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...