चर्चा में मलाइका अरोड़ा की मेटैलिक ड्रेस

By: Pooja Saha Pic Credit: malaikaaroraofficial instagram 6th October 2021

मलाइका बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने मैटालिक सिल्वर बॉडीकॉन आउटफिट में फोटोशूट कराया है. 

मलाइका इस लुक में काफी स्ट्निंग लग रही हैं. Maneka Harisinghani ने इस आउटफिट को डिजाइन किया है.

मलाइका की मिड लेंथ ड्रेस को प्लंजिंग नेकलाइन, पेपलम स्टाइल, रफल फीचर और भी ट्रेंडी बना रहे हैं. 

स्टाइलिश टॉप और फ्रंट स्लिट ड्रेस में मलाइका टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है.

मलाइका ने अपने लुक को सिल्वर आईलाइनर, बीच वेबी हेयर्स, लाइट ब्राउन लिप शेड के साथ पूरा किया है. 

मलाइका का ड्रेसिंग सेंस उन्हें फैशन आइकन बनाता है.

मलाइका इससे पहले भी मेटैलिक ड्रेस में फोटोशूट करवा चुकी हैं.

मलाइका की अदाएं काबिले तारीफ हैं.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...