ट्रेडिशनल लुक में मलाइका ने ढाया कहर

11 July, 2022

मलाइका अरोड़ा अपने परफेक्ट फिगर और सिजलिंग लुक के लिए जानी जाती हैं.

हाल ही में उन्होंने दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2022 में शिरकत की.

VC: viralbhayani

व्हाइट नेट साड़ी में मलाइका कहर ढा रही थीं. इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग एंबेलिश्ड ब्लाउज के साथ कैरी किया था.

साड़ी में मलाइका का ये स्टनिंग लुक सोशल मीडिया पर वायरल है.

इस लुक को मलाइका ने व्हाइट पर्ल इयररिंग्स और बन हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है.

हालांकि हेवी मेकअप की वजह से कुछ यूजर्स मलाइका को ट्रोल भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'उम्र के हिसाब से कुछ ज्यादा ही मेकअप कर लिया है.'

VC: yogenshah_s

एक ने लिखा, 'इतना ज्यादा फाउंडेशन और पाउडर लगाया है कि पहचान में ही नहीं आ रही.'

कुछ लोगों का कहना था कि हेवी मेकअप की वजह से मलाइका के चेहरे और बॉडी के रंग में फर्क साफ नजर आ रहा है.

एक यूजर ने लिखा, 'इसके फेस को देखकर लग रहा है कि इसने दोबारा प्लास्टिक सर्जरी कराई है.'

48 साल की उम्र मलाइका अपने बिंदास अंदाज और कमाल की फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...