मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड अंदाज और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं.
मलाइका के जिम वियर से लेकर एयरपोर्ट लुक तक सुर्खियों में रहते हैं.
लेटेस्ट जिम लुक में मलाइका पहले सी ज्यादा फिट नजर आ रही हैं.
ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा, मल्टी कलर के जिम ट्रैक पैंट और ब्लैक कैप में मलाइका बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं.
VC: viralbhayaniमलाइका की एक झलक के लिए फैंस क्रेजी रहते हैं. उन्होंने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई.
48 साल की उम्र में भी मलाइका की कमाल की फिटनेस देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
मलाइका योग में विश्वास करती हैं और कठिन से कठिन योगासन बड़ी आसानी से कर लेती हैं.
अपने रूटीन को लेकर मलाइका काफी सख्त हैं. वो किसी भी दिन वर्कआउट या योग करना नहीं छोड़ती हैं.
मलाइका अपने बोल्ड फोटोशूट से इंटरनेट पर सनसनी मचा देती हैं.