सस्ता आउटफिट पहन   सलमान की एक्स-भाभी की मस्ती, कपूर खानदान की बेटियों को दी मात

22 Aug 2024

By: Aajtak.in

अपनी फिटनेस से उम्र को मात देने वाली मलाइका अरोड़ा का फैशन और स्टाइल हमेशा लाजवाब होता है. 

Credit: Instagram/@malaikaaroraofficial

जिम हो..पार्टी हो या फिर दोस्तों के साथ आउटिंग मालइका मौके के हिसाब से परफेक्ट आउटफिट पहनकर सभी की नजरों में आ जाती हैं. 

Credit: Instagram/@malaikaaroraofficial

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने गर्ल गैंग के साथ पार्टी की, जिसकी तस्वीर करीना कपूर खान ने शेयर की है. 

Credit: Instagram/@malaikaaroraofficial

फोटो में करिश्मा कपूर, करीना, अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा नजर आ रही हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

चारों का स्टाइल हमेशा की तरह अप टू डेट दिखा, लेकिन आइवरी फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहन मलाइका लाइमलाइट लूट ले गईं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

मलाइका का यह स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट नौटंकी ब्रांड का है, जो क्रेप कपड़े से बना है. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

उनके आउटफिट पर डार्क ग्रीन, पिंक, मस्टर्ड, ब्लू और पर्पल कलर के फूलों का पैटर्न बना है, जो उनके लुक को फंकी बना रहा है. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

को-ऑर्ड सेट की फुल स्लीव्स और रिलैक्स फिट मलाइका की उनके 'गर्ल गैंग' के साथ पार्टी करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट और कंफर्टेबल बना रही है.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

इस ड्रेस की कीमत 13,500 रुपये है. मलाइका नो-मेकअप लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

मलाइका ने अपने इस फंकी मगर स्टाइलिश लुक को Louis Vuitton के स्लाइडर्स, सनग्लासेज, बैग के साथ स्टाइल किया. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s