डिनर डेट पर मलाइका का स्टाइलिश अंदाज

20 April, 2022

मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.

हाल ही में मलाइका को उनकी गर्ल गैंग के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया.

इस मौके पर मलाइका बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं.

उन्होंने हाई वेस्ट रिप्ड ब्लू डेनिम के साथ बैकलेस व्हाइट टॉप पहना था. 

VC: viralbhayani

इस लुक को मलाइका ने कैप, क्लच बैग और हाई हील से कंप्लीट किया था.

मलाइका के फैशन सेंस से फैंस काफी इंप्रेस हैं और उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं.

VC:yogenshah_s

वहीं ओवरसाइज्ड ब्लैक स्वेटशर्ट और ट्राउजर पहनीं करिश्मा कैजुअल लुक में नजर आईं.

VC:yogenshah_s

अमृता अरोड़ा भी डिनर डेट पर अपने पति के साथ पहुंची थीं. शॉर्ट चिक ड्रेस में अमृता काफी स्टनिंग लग रही थीं.

बेस्ट फ्रेंड करीना भी अपने बेटे तैमूर के साथ डिनर एंजॉय करने पहुंची थीं.

VC:yogenshah_s

करीना का लुक भी काफी कैजुअल था. उन्होंने ब्लैक टी शर्ट को फ्लेयर्ड डेनिम के साथ पेयर किया था.

टाइट बन हेयर में करीना काफी कूल लग रही थीं. पैपराजी को देखकर उन्होंने मुस्कुराते हुए पोज भी दिए.

फैशन की खबरें पढ़ें यहां...