25 मई को करण जौहर ने अपना 50वां जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया.
VC:viralbhayaniउनकी शानदार पार्टी में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे पहुंचे लेकिन सारी लाइमलाइट मलाइका अरोड़ा ले गईं.
मलाइका ने नियॉन ग्रीन कलर का ब्लेजर-शॉर्ट्स और पर्पल कलर का ब्रालेट पहना था.
पिंक कलर की प्लेटफॉर्म हील्स और ग्लिटरी सिल्वर क्लच लिए मलाइका बिंदास नजर आईं.
VC:viralbhayaniउनका ये बोल्ड लुक फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया. लोग इस आउटफिट के लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स मलाइका की ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ा रहे हैं और उनकी फोटो पर कमेंट्स कर रहे हैं.
एक ने कहा कि मलाइका टॉप पहनना ही भूल गई हैं. वहीं एक ने लिखा, 'हमेशा की तरह वल्गर.'
कोई मलाइका को पोपट लाल कह रहा है तो कोई उन्हें म्यूजियम में रखने की सलाह दे रहा है.
एक यूजर ने उनकी ये ड्रेस देखकर लिखा, 'कपड़ों का घटिया सेलेक्शन.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लगता है जिम जाते-जाते गलती से इधर आ गई.'
मलाइका को अक्सर ही अपने बोल्ड लुक्स की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है.