18 January 2023 By: Aajtak.in

46 साल की मल्लिका शेरावत अभी भी बिकनी में ढाती हैं कहर, फैंस बोले- इतनी जवान कैसे हो?

46 साल की हैं मल्लिका

कई बॉलीवुड फिल्मों में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली मल्लिका शेरावत (Mallika sherawat) वापस पुराने अंदाज में दिखीं.

(Credit:Instagram/Mallikasherawat)
(Credit:Instagram/Mallikasherawat)

मल्लिका शेरावत 'मर्डर' और 'डर्टी पॉलिटिक्स' जैसी कई फिल्मों में अपने बिकिनी लुक्स से चर्चा में आ चुकी हैं.

(Credit:Instagram/Mallikasherawat)

मल्लिका शेरावत 46 साल की हैं लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस कमाल है.

(Credit:Instagram/Mallikasherawat)

मल्लिका ने हालही में अपने बिकिनी फोटोज शेयर किए हैं जिसमें वह काफी स्टनिंग दिख रही हैं.

(Credit:Instagram/Mallikasherawat)

मल्लिका की यह फोटोज अंडमान की हैं, जहां वह वेकेशन पर हैं.

(Credit:Instagram/Mallikasherawat)

मल्लिका शेरावत ने इन फोटोज में ऑरेंज कलर का बिकनी का को-ऑर्ड सेट पहना है.

(Credit:Instagram/Mallikasherawat)

मल्लिका ने बालों में बन बनाया हुआ है. कान में हूप्स, हाथ में रिंग और गले में नेकलेस पहना है.

(Credit:Instagram/Mallikasherawat)

मल्लिका ने पहले भी बिकिनी फोटोज शेयर की हैं. यह फोटो मल्लिका के गोवा वेकेशन की है.

(Credit:Instagram/Mallikasherawat)

कैमॉफ्लाज प्रिंट की बिकनी और मैचिंग के मिनी स्कर्ट वाली फोटो में मल्लिका काफी ग्लैमरस लगी थीं.

(Credit:Instagram/Mallikasherawat)

इस फोटो में मल्लिका ने व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी है और कमर में मल्टीकलर का स्कार्फ बांधा हुआ है.

(Credit:Instagram/Mallikasherawat)

पीली बिकिनी को-आर्ड सेट में मल्लिका ने कहर ढाया है. लूज वालों में क्लचर लगाया है.

(Credit:Instagram/Mallikasherawat)

व्हाइट कलर डिजाइनर बिकिनी और पिंक शॉर्ट्स में मल्लिका काफी ग्लैमरस लगी हैं. गॉगल्स ने परफेक्ट लुक दिया है.