29 July 2024
By: Aajtak.in
भारत के मशहूर डिजाइनर्स में से एक मनीष मल्होत्रा ने देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों के आउटफिट्स डिजाइन किए हैं.
Credit: Instagram
हालांकि, इस बार वह अमेरिकी पॉप-स्टार और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज की बर्थडे ड्रेस डिजाइन करने को लेकर चर्चा में हैं.
Credit: Instagram
हां, आपने सही सुना, मनीष मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज के लिए आउटफिट डिजाइन किया, जिसकी डीटेल्स उन्होंने खुद शेयर की हैं.
Credit: Instagram
जेनिफर ने नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज 'ब्रिजर्टन' की थीम पर अपनी बर्थडे रखी थी, जिसके लिए अमेरिकी स्टार ने एक ऑफ-शोल्डर गाउन कस्टमाइज कराया था.
Credit: Instagram
मनीष मल्होत्रा ने 40 आर्टिस्ट की मदद लेकर 3,490 घंटों में जेनिफर के गाउन को तैयार कराया था. इसकी डीटेलिंग करने के लिए 5 लाख क्रिस्टल लगाए गए थे.
Credit: Instagram
गाउन को कोर्सेट के साथ विंटेज स्टाइल ब्रोकेड फ्लोर लेंथ हेमलाइन वाली विक्टोरियन स्कर्ट के साथ पेयर किया गया था. गाउन को सीक्वेंस फ्लॉवर पैटर्न से सजाया गया था.
Credit: Instagram
जहां कोर्सेट बॉडी फिटेड था, वहीं स्कर्ट में बहुत सारी फ्लेयर्स डाली गई हैं, जो इसे रॉयल बना रहा था.
Credit: Instagram
जेनिफर ने 'ब्रिजर्टन' का स्टाइल फॉलो करने के लिए अपने आउटफिट को हाथों में ग्लव्स, डायमंड ब्रेसलेट, हार्ट शेप पेंडेंट और स्टड ईयरिंग्स के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram
जेनिफर ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हाई बन बनाकर उसमें फ्लावर और पत्तियों की डीटेलिंग वाला हेडबैंड पहना था.
Credit: Instagram
जेनिफर का सटल मेकअप उनके लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना रहा था.
Credit: Instagram