दिशा से रेखा तक साड़ी में बेहद हसीन लगीं ये हीरोइनें, कियारा की एंट्री ने लूटी महफिल

6 Nov 2023

Credit: Instagram

दिवाली करीब है और फिल्म इंडस्ट्री इस त्योहारी सीजन में पार्टीज में जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

बॉलीवुड में पार्टियों का दौर शुरू

Credit: Instagram

रविवार शाम फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी की मेजबानी की और पूरा बॉलीवुड उसमें शामिल हुआ. 

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी

Credit: Instagram

पार्टी में ड्रेस कोड एथनिक था. इस पार्टी में किस हीरोइन ने क्या पहना, कौन सबसे खूबसूरत लगी? इसे आप खुद ही देख लीजिए.

ड्रेस कोड था एथनिक

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय पार्टी में फुल स्लीव्स वाले लाल कुर्ते और दुपट्टे के साथ शरारा सेट में हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को कर्ल किया था. सिल्वर बिंदी, लाइट मेकअप और पारंपरिक झुमके के साथ लुक कंपलीट किया था.

ऐश्वर्या राय

Credit: Instagram

रेखा ने डेकोरेटिव चौड़ी बॉर्डर वाली एक खूबसूरत रेशम ब्रोकेड साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग फुल-स्लीव सिल्क ब्लाउज, लेयर्ड गोल्ड नेकलेस, झुमके, कंगन, कड़ा, मांग टीका और हील्स के साथ कैरी किया था. ब्रेडेड जूड़ा, लाल लिपस्टिक, आईलाइनर, ब्लश से उन्हें अच्छा लुक मिला था.

रेखा

Credit: Instagram

सोनम कपूर ने हमेशा की तरह एक शाही लुक को चुना था. उन्होंने पार्टी में गोल्ड टिश्यू सिल्क साड़ी पहनी थी जिसे क्वार्टर-लेंथ स्लीव्स और प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया था. कानों में चांदबाली और कर्ली हेयर से लुक कंपलीट किया था. 

सोनम कपूर

Credit: Instagram

कियारा आडवाणी ने पार्टी के लिए मस्टर्ड कलर का मखमली लहंगा सेट चुना था जिसे उन्होंने स्क्वायर नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउज और नेट वाले पिंक दुपट्टे के साथ कैरी किया था. लुक कंपलीट करने के लिए हैवी चोकर हार पहना था. 

कियारा आडवाणी

Credit: Instagram

तमन्ना भाटिया ने शानदार ओम्ब्रे साड़ी पहनी थी. इस पेस्टल कलर की ग्लिटर साड़ी में हमेशा की तरह एलिगेंट लग रही थीं. इसे उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज और नो-एसेसरीज लुक के साथ कैरी किया था.

तमन्ना भाटिया

Credit: Instagram

जान्हवी कपूर ने गोल्डन लहंगा पहना था जिसमें सिग्नेचर सेक्विन लगे हुए थे. बैकलेस चोली में एक प्लंजिंग नेकलाइन और मिनी-क्रॉप्ड हेम लाइन थी. लहंगे की फर्श पर फैली हुई हेम लेंथ, सिल्हूट ने उन्हें अच्छा लुक दिया था. पारंपरिक लुक को झुमके, क्लच, स्टेटमेंट रिंग्स से पूरा किया था.

जान्हवी कपूर

Credit: Instagram

अनन्या ने सिल्वर फ्लॉवर के फूलों की कढ़ाई से डेकोरेटेड लेमन-ग्रीन लहंगा सेट पहना था. चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, कंगन, हाई हील्स, सेंटर-पार्टेड ओपन लॉक्स से अपने लुक को और ग्लैमरस बनाया था.

अनन्या पांडे

Credit: Instagram

कृति सेनन ने सेक्विन और मोतियों से डेकोरेटेड ब्लू ट्रांसपैरेंट साड़ी पहनी थी. साड़ी को सीक्वेन्ड स्टेटमेंट प्लंज-नेक ब्रालेट के साथ कैरी किया था. डेकोरेटेड जूतियां, ईयररिंग्स, रिंग्स, बोल्ड आई मेकअप, साइड-पार्टेड कर्ली हेयर, न्यूड लिप शेड से लुक कंपलीट किया था.

कृति सेनन

Credit: Instagram

नुसरत भरुचा ने पार्टी में ऑफ-व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहना. सीप कलर के हाई वेस्ट ब्रोकेट पैंट और ब्रालेट के साथ सुनहरे जरी वाली लंबी जैकेट पहनी थी. पोनीटेल के साथ बड़े हूप इयररिंग्स में नुसरत बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

नुसरत भरूचा

Credit: Instagram

दिशा पटानी को मैंग्नीज ब्राउन रंग की साड़ी पहने हुए कैप्चर किया गया था जो काफी शाइन कर रही थी. हमेशा की तरह उनके डीप नेक हॉल्टर ब्लाउज ने हर किसी का ध्यान खींचा.

दिशा पटानी

Credit: Instagram