प्रियंका चोपड़ा-ईशा अंबानी जैसा हूबहू नेकलेस पहने दिखीं मार्क जुकरबर्ग की पत्नी, देखें PHOTOS

30 Jan 2025

By: Aajtak.in

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इस मौके पर देश और दुनिया के बड़े-बड़े सेलेब्स पहुंचे थे. 

Credit: PTI

इन सेलेब्स में मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भी थीं. इस इवेंट से मार्क ने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की, जिसमें दोनों ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं.

Credit: Instagram/@zuck

प्रिसिला ने इस खास इवेंट के लिए क्लासिक ब्लैक गाउन चुना, जिसका स्वीलेस डिजाइन और स्क्वैयर नेकलाइन इसे स्टाइलिश बना रही थी. 

Credit: Instagram@zuck

यह फ्लोर लेंथ गाउन जहां उपर की ओर से बॉडी फिटिंग था, वहीं नीचे की तरफ इसमें फ्लेयर दिया गया था. यह फ्लेयर प्रिसिला के लुक को और ज्यादा शानदार बना रहा था. 

Credit: Instagram/@zuck

प्रिसिला के मिनिमल लुक के बीच जिस एक चीज ने सबका ध्यान खींचा था वह उनका शानदार रत्नों और डायमंड से जड़ा नेकलेस था.

Credit: Instagram/@zuck

यह नेकलेस वही है, जो प्रियंका चोपड़ा ईशा अंबानी की होली  पार्टी में पहनकर पहुंची थीं. इस पार्टी में प्रियंका ब्लश पिंक की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगी थीं.

Credit: Instagram/@priyankachopra

इस साड़ी का थाई-हाई स्लिट प्रियंका को फैशनिस्टा लुक दे रहा था. उन्होंने अपनी पिंक साड़ी को मैचिंग ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका ने अपने लुक को बुलगरी मल्टीकलर रत्न जड़ित नेकलेस से कंप्लीट कर सबका दिल चुरा लिया था. उन्होंने इसे डायमंड के स्टड और रूबी से जड़ी अंगूठी के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram/@priyankachopra

यह नेकलेस ना केवल प्रियंका बल्कि ईशा अंबानी भी पहने दिखी थीं.

Credit: Instagramयॅpriyankachopra