मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता मुबंई में आयोजित Vogue Forces Of Fashion 2023 इवेंट में अपनी यूनिक ड्रेस की वजह से छा गईं.
गुरुवार रात आयोजित इवेंट में सोनम कपूर से लेकर तमन्ना भाटिया जैसी मशहूर सेलिब्रिटीज पहुंची थीं. इवेंट में मसाबा अपने फैशन ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा की खूबसूरत और यूनिक ड्रेस पहनकर पहुंची थीं.
मसाबा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो काले रंग की स्लीवलेस स्ट्रेट-फिट फुल-लेंथ ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
पहली तस्वीर में मसाबा की ड्रेस काफी साधारण सी दिख रही है लेकिन दूसरी तस्वीर सामने आते ही उनके फैशन के यूनिक सेंस की झलक दिखी.
तस्वीर में मसाबा की ड्रेस में कमर तक डीप कट है जिससे स्किन टोन वाली मसाबा की ब्रालेट और हाई वेस्ट अंडरगार्मेंट्स दिखाई दे रहे हैं.
मसाबा की ब्रालेट और हाई वेस्ट अंडरगार्मेंट्स, दोनों को सोने की कैंडी पिन से सजाया गया है. दोनों पर मसाबा का सिग्नेचर हैंड वेव और टॉफी की डिजाइन बनी हुई है.
इसी के साथ ही मसाबा ने अपने हाथों में अलग-अलग तरह के मोटी-मोटी चूड़ियां डाल रखी हैं. मसाबा ने अपने कानों में बड़े हूप्स पहन रखे हैं.
मसाबा ने अपने लुक को ब्रॉन्ज टोन मेकअप से कंप्लीट किया है. वहीं, उनके हेयस्टाइल की बात करें तो, उन्होंने अपने स्ट्रेट सिल्की बालों को खुला छोड़ा है.
मसाबा ने कैप्शन में यह बताया है कि उन्हें इस ड्रेस का आइडिया तब आया जब उन्होंने बिकनी बॉडी के घिसे-पिटे ख्याल को छोड़ दिया. मसाबा का कहना है कि वह केक जैसी अपनी मनपसंद चीजों को खाना नहीं छोड़ना चाहती.
मसाबा की यह ड्रेस लोगों को खूब पसंद आ रही है. उनकी पोस्ट पर उनकी मां नीना गुप्ता, पति सत्यदीप मिश्रा समेत करीना कपूर, माहिरा खान, सारा तेंदुलकर ने कमेंट कर ड्रेस की तारीफ की है.
नीना गुप्ता ने लिखा, 'क्या बात है बेटी.' वहीं, करीना कपूर ने तो कमेंट कर यह कह दिया कि अब तो उनका अगला कैंपेन मसाबा ही करेंगी. मसाबा के पति एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने कमेंट में हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर मसाबा की तारीफ की है.