मसाबा ने पोस्ट वेडिंग पार्टी में पहनी अजीब सी ड्रेस, लोगों को नहीं आई रास
PC:Instagram
मसाबा गुप्ता ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से 27 जनवरी को शादी कर ली है.
PC:Instagram
शादी के बाद मसाबा और सत्यदीप ने एक पोस्ट वेडिंग पार्टी की जिसमें उनकी मां नीना गुप्ता और उनके पिता विवियन रिचर्ड्स भी शामिल हुए.
PC:Instagram
इस वेडिंग पार्टी में मसाबा समेत सभी लोग बेहद सुंदर लग रहे थे लेकिन मसाबा की ड्रेस कई लोगों को खास पसंद नहीं आई.
PC:Instagram
मसाबा काले रंग का फुल-स्लीव टॉप और नीले रंग की ड्रेप्ड स्कर्ट पहने थीं. उन्होंने गले में पतला डायमंड नेकलेस और डायमंड के ही ईयरयिंग्स पहने थे.
PC:Instagram
मसाबा ने बालों में साउथ इंडियन ब्रेड बनाई हुई थी.
PC:Instagram
उनका मेकअप और लुक काफी अच्छा था लेकिन उसकी ड्रेस को फैन्स ने बिलकुल पसंद नहीं किया.
PC:Instagram
एक यूजर ने लिखा, 'खुद एक डिजाइनर होकर ऐसी ड्रेस पहनी है.'
PC:Instagram
मसाबा ने इस दौरान मेकअप भी काफी लाइट किया हुआ था.
PC:Instagram
मसाबा गुप्ता की शादी का लुक हालांकि लोगों ने काफी पसंद किया था और उनकी खूब तारीफ भी हुई थी.
PC:Instagram
ये भी देखें
5 लाख से ज्यादा का है कपूर खानदान की बेटी का ये फ्लोरल गाउन, देखें PHOTOS
ईशा अंबानी ने पति आनंद के साथ 'महाकुंभ' में लगाई थी डुबकी, पहनी इतनी महंगी ड्रेस
अरबपति फैमिली की बहू ने 3 बार पहनी एक ही तरह की ड्रेस, फिर भी दिखा जलवा
भारतीय डिजाइनर की साड़ी पहन PAK सुंदरी ने बॉलीवुड हीरोइनों को भी छोड़ा पीछे, PHOTOS