मसाबा ने पोस्ट वेडिंग पार्टी में पहनी अजीब सी ड्रेस, लोगों को नहीं आई रास

PC:Instagram

मसाबा गुप्ता ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से 27 जनवरी को शादी कर ली है. 

PC:Instagram

शादी के बाद मसाबा और सत्यदीप ने एक पोस्ट वेडिंग पार्टी की जिसमें उनकी मां नीना गुप्ता और उनके पिता विवियन रिचर्ड्स भी शामिल हुए.

PC:Instagram

इस वेडिंग पार्टी में मसाबा समेत सभी लोग बेहद सुंदर लग रहे थे लेकिन मसाबा की ड्रेस कई लोगों को खास पसंद नहीं आई.

PC:Instagram

मसाबा काले रंग का फुल-स्लीव टॉप और नीले रंग की ड्रेप्ड स्कर्ट पहने थीं. उन्होंने गले में पतला डायमंड नेकलेस और डायमंड के ही ईयरयिंग्स पहने थे.

PC:Instagram

मसाबा ने बालों में साउथ इंडियन ब्रेड बनाई हुई थी.

PC:Instagram

उनका मेकअप और लुक काफी अच्छा था लेकिन उसकी ड्रेस को फैन्स ने बिलकुल पसंद नहीं किया.

PC:Instagram

एक यूजर ने लिखा, 'खुद एक डिजाइनर होकर ऐसी ड्रेस पहनी है.'

PC:Instagram

मसाबा ने इस दौरान मेकअप भी काफी लाइट किया हुआ था. 

PC:Instagram

मसाबा गुप्ता की शादी का लुक हालांकि लोगों ने काफी पसंद किया था और उनकी खूब तारीफ भी हुई थी.

PC:Instagram