अपनाएं ये मस्कारा हैक्स, पलकें लगेंगी अट्रैक्टिव

By: Meenakshi Tyagi 
12th November 2021

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. 

ऐसे में अगर आप अपने आई मेकअप को खास बनाना चाहती हैं तो कुछ ब्‍यूटी हैक्‍स की सहायता ले सकती हैं. 

आइए जानते हैं कि किस तरह से मस्कारा का प्रयोग करके आप अपनी पलकों को हेवी और आकर्षक बना सकती हैं.

पलकों को घना दिखाने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का प्रयोग कर सकती हैं. 

मस्कारा लगाने से पहले ट्रांसलूसेंट पाउडर को अपनी पलकों पर लगाएं. 

पाउडर की एक पतली लेयर ही लगाएं और उसके बाद पलकों पर एक मस्कारा का कोट लगाएं. 

पलकों का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए मस्कारा का डबल कोट इस्तेमाल कर सकती हैं. 

इसके अलावा, वॉटर प्रूफ मस्कारा का इस्तेमाल करने से पलकों का वॉल्‍यूम ज्यादा दिखाई देता है. 

अगर पलकों पर मस्कारा थोड़ा ज्यादा लग जाए, तो एक साफ ब्रश की मदद से पलकों से एक्स्ट्रा मस्कारा हटा दें. इससे मस्कारा पलकों पर अच्छी तरह से चिपक जाएगा. 

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...