सेलिब्रिटी और सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला की पत्नी नताशा अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
मेट गाला 2022 में शामिल हुई नताशा ने एक बार फिर अपने लुक से धमाल कर दिया है.
मेट गाला में नताशा ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की गोल्डन कलर की साड़ी में ग्रैंड एंट्री की.
इस साड़ी में गोल्डन हैंडक्राफ्टेड ट्यूल का इस्तेमाल किया गया है. नताशा ने इसे मेटल बस्टियर के साथ पेयर किया है.
इस लुक को नताशा ने सब्यसाची के कस्टम जूलरी के साथ टीमअप किया है. नताशा के इस लुक के आगे बाकी सेलेब्स का लुक फीका नजर आया.
नताशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं.
इस ब्लैक बैकलेस गाउन में नताशा कहर ढा रही हैं.
ड्रेस के साथ-साथ स्टाइलिश हेडगेयर भी नताशा के लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
पिंक कलर के ओवरसाइज बूट में नताशा काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
आउटफिट्स ही नहीं नताशा के ट्रेंडी हैंडबैग्स भी हमेशा चर्चा में रहते हैं.