By: Aajtak.in

आलिया, प्रियंका समेत ये सेलेब्स पहुंचीं मेट गाला, जानें कौन लगा सबसे खूबसूरत


न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए एक गाला इवेंट होस्ट होता है जिसे मेट गाला कहा जाता है.

मेट गाला क्या है?

(Credit: Instagram)

इस कॉस्ट्यूम पार्टी इवेंट में दुनिया भर के सेलेब्स पहुंचते हैं और रेड कार्पेट पर अपने यूनीक ड्रेसअप के साथ आते हैं. 

दुनिया भर से आते हैं सेलेब्स

(Credit: Instagram)

मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट से इंडिया से आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, ईशा अंबानी और नताशा पूनावाला का लुक सामने आया.

(Credit: Instagram)

चारों के लुक बेहद अच्छे लग रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि किसने क्या पहना?

(Credit: Instagram)

आलिया भट्ट का मेट गाला लुक सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से इंस्पायर था. जो डिजाइनर कार्ल लेगेरफेल्ड के कॉट्योर बॉल गाउन कलेक्शन जैसा था.

(Credit: Instagram)

आलिया भट्ट

आलिया के गाउन को फेमस डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने 100,000 मोतियों और हाथ की कढ़ाई से तैयार किया था. 

(Credit: Instagram)

फेमस ज्वैलरी डिजाइनर एलिस सिकोलिनी x मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने रिंग स्टैक बनाने का काम किया. 

(Credit: Instagram)

आलिया ने हाथ में खूबसूरत अनकट डायमंड रिंग्स पहनी हुई थीं.

(Credit: Instagram)


भारतीय दुल्हनें हमेशा अपने बालों में फूल लगाती हैं. आलिया के बालों को भी उसी तरह हाइलाइट करने के लिए डायमंड हेयर एसेसरीज लगाई थी जिसने उन्हें फिनिशिंग लुक दिया.

(Credit: Instagram)



आलिया का मेकअप स्किन को फ्लश किए हुए गालों के साथ क्लियर रखना था लेकिन स्मूद ईथर आइज और न्यूड लिप्स के साथ उन्हें मॉडर्न लुक भी दिया.

(Credit: Instagram)


प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहुंचीं. 

(Credit: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा


प्रियंका चोपड़ा ने रफल्ड केप और दस्ताने के साथ ब्लैक ड्रैमेटिक वैलेंटिनो गाउन पहना था. उनके ईयर कफ्स ने और भी अच्छा लुक दिया था.

(Credit: Instagram)


प्रियंका ने हाई-स्लिट गाउन के साथ 11.6 कैरेट का डायमंड का नेकपीस भी पहना था.

(Credit: Instagram)


थाई-हाई स्लिट गाउन में प्रियंका चोपड़ा ने अपने टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट किया था और वहीं दूसरी ओर निक जोनास ने ट्राउजर के साथ ब्लैक वैलेंटिनो लेदर जैकेट पहनी थी.

(Credit: Instagram)


प्रियंका ने मिनिमल मेकअप लुक रखा था और साइड बालों वाला बन बनाया था.

(Credit: Instagram)


मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने मेट गाला 2023 में एक खूबसूरत साड़ी गाउन पहनकर शिरकत की.

(Credit: Instagram)

ईशा अंबानी


ईशा ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ड्रेस को चुना जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. ईशा के लुक को क्रिस्टल, मोतियों और साटन सिल्हूट को ड्रैमेटिक बनाने के लिए ट्रेन से सजाया गया था.

(Credit: Instagram)


काले रेशम में उसका साड़ी-गाउन, हजारों क्रिस्टल और मोतियों से डिजाइन की हुई ड्रेस के साथ फ्लोर पर फैला हुई रेशम शिफॉन ट्रेन काफी खूबसूरत लग रही थी.

(Credit: Instagram)


ईशा ने स्लीक स्ट्रेट हेयरस्टाइल रखी थी और डायमंड के गहने पहने थे. हीरे के चोकर, चमचमाते ईयररिंग और अंगूठियों ने ईशा को अच्छा लुक दिया था. 

(Credit: Instagram)


शिमरी सिल्वर आईशैडो, ब्रॉन्ज-हाइट ब्लश और ग्लॉसी न्यूड लिप्स के साथ उनके मेकअप का वार्म इफेक्ट था. उन्होंने अपने साथ चैनल डॉल बैग कैरी किया था.

(Credit: Instagram)


नताशा पूनावाला ने मेट गाला 2023 में शोल्डर स्पाइक्स के साथ एक स्कल्प्टेड मिरर ड्रेस पहनी थी.

(Credit: Instagram)

नताशा पूनावाला


नताशा पूनावाला ने जो शिआपरेली गाउन पहना था वह काफी यूनीक था.

(Credit: Instagram)


नताशा ने अपनी शॉर्प पोशाक को स्लीक पोनीटेल बनाई थी जो बेजवेल्ड एक्सेंट से डेकोरेट थी.

(Credit: Instagram)


नताशा ने ड्रामेटिक विंग्ड आईलाइनर, ग्लॉसी न्यूड लिप्स और डेवी मेकअप के साथ लुक को कंपलीट किया था. बालों में पोनीटेल और हेयरबैंड ने स्टाइलिश लुक दिया था.

(Credit: Instagram)