By: Aajtak.in

ईशा अंबानी ने दीपिका-प्रियंका को दी थी टक्कर! मेट गाला में लगीं इतनी खूबसूरत


न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए एक गाला इवेंट होस्ट होता है जिसे मेट गाला कहा जाता है.

मेट गाला क्या है?

(Credit: Instagram)

इस कॉस्ट्यूम पार्टी इवेंट में दुनिया भर के सेलेब्स पहुंचते हैं और रेड कार्पेट पर अपने यूनीक ड्रेसअप के साथ आते हैं. 

दुनिया भर से आते हैं सेलेब्स

(Credit: Instagram)

मेट गाला 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग इंडिया में शाम 6:30 ईएसटी (2 मई, 4:00 बजे आईएसटी) से शुरू होगी.

(Credit: Instagram)

बता दें कि मेट गाला में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शिरकत कर चुकी हैं.

(Credit: Instagram)

ईशा अभी तक 2017 और 2019 में यानी दो बार मेट गाला जा चुकी हैं और वहां उनके ड्रेसअप की काफी तारीफ भी हुई.

(Credit: Instagram)

ईशा ने 2017 में क्रिश्चियन डायर का ऑलिव और बेज रंग का गाउन पहना था. 

(Credit: Instagram)

ईशा की यह गाउन मारिया ग्राजिया चियुरी के पहले फैशन कलेक्शन से था जो बेहद प्यारा था.

(Credit: Instagram)

ईशा ने गाउन को  मिनिमल मेकअप और अपनी सिग्नेचर हेयर स्टाइल के साथ बड़ी खूबसूरती से स्टाइल किया था. 

(Credit: Instagram)


2019 में ईशा ने प्रबल गुरुंग का पेल वॉयलेट ट्यूल वी-नेक बॉलगाउन पहना था जिसे बनाने में 350 घंटे लगे थे.

(Credit: Instagram)


ईशा ने 2017 में क्रिश्चियन डायर का ऑलिव और बेज रंग का कॉटर प्लंजिंग नेकलाइन गाउन पहना था जिसमें पूरे स्कर्ट पर फेदर मोटिफ्स थे.

(Credit: Instagram)


ईशा ने लुक को लुक को हीरे के हार, अंगूठियों और ड्रॉप ईयररिंग्स से पूरा किया था. 

(Credit: Instagram)


ईशा ने शिमरी आईशैडो, न्यूड लिपस्टिक और शाइनिंग ग्लोइंग ब्रान्ज मेकअप के साथ अपने ग्लैमरस लुक को बढ़ाया था. 

(Credit: Instagram)