मेट गाला यानी कॉस्ट्यूम पार्टी इवेंट में दुनिया भर के सेलेब्स पहुंचते हैं और रेड कार्पेट पर अपने यूनीक ड्रेसअप के साथ आते हैं
Credit: Instagram
मेट गाला 2024 में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी पहुंचीं. हालांकि उनकी फोटोज सामने नहीं आई हैं लेकिन उनके लुक के बारे में ईशा की डिजाइनर ने बताया है.
Credit: Instagram
इस बार मेट गाला की थीम "द गार्डन ऑफ टाइम" थी और ईशा भी इस थीम के मुताबिक ड्रेसअप में इवेंट में पहुंचीं.
Credit: Instagram
ईशा ने इवेंट में इंडियन डिजाइनर राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ हाथ से कढ़ाई किया हुआ साड़ी गाउन पहना था.
Credit: Instagram
राहुल के साथ फैशन स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने इस कस्टम लुक में नेचर और लाइफसाइकिल को दिखाने की कोशिश की है. ईशा की ड्रेस को तैयार करने में 10 हजार घंटे से अधिक समय लगा.
Credit: Instagram
ईशा का यह लुक को फूलों, तितलियों और ड्रैगनफलीज के कॉम्बिनेशन को फरीशा, जरदोजी, नक्शी और डबका जैसी एप्लिक और कढ़ाई तकनीकों के साथ बनाया गया है.
Credit: Instagram
सैकड़ों लोकल क्राफ्ट आर्टिस्ट और बुनकरों ने राहुल मिश्रा की इस ड्रेस को शानदार लुक देने के लिए हाथ से कढ़ाई की थी.
Credit: Instagram
ईशा ने गाउन के साथ प्राचीन भारतीय कला नक्काशी और मिनिएचर पेंटिंग वाला एक क्लच बैग भी कैरी किया था. बैग पर जयपुर के कारीगर हरि नारायण मारोटिया द्वारा बनाई गई मिनिएचर पेंटिंग है.
Credit: Instagram
जूलरी की बात करें तो ईशा ने पारंपरिक कमल के हाथ के कंगन (हाथपोचा), तोते डिजाइन वाली बालियां और फूलों वाला चोकर कैरी किया था जिसे वीरेन भगत ने डिजाइन किया था.
Credit: Instagram