दुनिया के सबसे बड़े और फेमस फैशन इवेंट मेट गाला का आयोजन होना वाला है. ऐसे में आज हम आपको मेट गाला की उन मेमोरीज में लेकर जा रहे हैं जहां कुछ एस्ट्रेसेस ने सबसे खराब लुक और ड्रेसिंग सेंस के चलते सुर्खियां बटोरी थी.
साल 2015 मेट गाला के इवेंट में रिहाना ने येलो और गोल्डन कलर की फर वाला ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया था. यह गाउन पीछे से काफी लंबा था और इसमें एंब्रॉयडरी की हुई थी.
सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तुलना ऑमलेट और पिज्जा से की थी. साथ ही रिहाना के लुक पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी शेयर किए गए थे.
साल 2018 के मेल गाला इवेंट में कैटी पेरी कैा लुक भी काफी ज्यादा चर्चा में रहा. इस दौरान कैटी ने ब्रॉन्ज नेट की ड्रेस पहनी हुई थी जिस पर स्वारोवस्की क्रिस्टल का काम किया हुआ था. कैटी की इस ड्रेस में व्हाइट कलर के फर के काफी बड़े पंख भी लगे हुए थे.
लेडी गागा ने साल 2019 के मेट गाला में पिंक केप ड्रेस पहनी थी. उन्होंने पिंक कार्पेट पर एक साथ चार ड्रेसेज में पोज दिए, जिसे देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया.
साल 2016 के मेट गाला इवेंट में मडोना ने ब्लैक लेस वाला गाउन पहना था. इस ड्रेस में उनकी स्किन काफी ज्यादा नजर आ रही.
सबसे अजीब बात यह थी कि उन्हें अपने हाथों और जांघों में केटी टेप बांधी हुई थी जो खेल के दौरान चोट लगने पर बांधी जाती है.
साल 2019 मेट गाला इवेंट में प्रियंका चोपड़ा एक शिमरी ट्रांसपेरेंट गाउन पहनकर पहुंची थी और उन्होंने एक अजीब सा हेयरस्टाइल कैरी किया था
प्रियंका के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
मेट गाला 2021 में किम करदाशियां ने काले रंग के कपड़े पहने थे, जिससे उनका पूरा शरीर ढका हुआ था. उन कपड़ों से उनका चेहरा तक ढका हुआ था, जिसमें उनकी आंखें भी नहीं दिख रही थीं.
बिली पोर्टर मेट गाला में गोल्डन पंखों वाली ड्रेस पहन पहुंचे थे. उनकी इस अजीबोगरीब ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.