विदेशी सुंदरी का भारतीय साड़ी में 'मिस वर्ल्ड 2024' में जलवा, दिल हार बैठे लोग, VIDEO 

30 July 2024

By: Aajtak.in

साल 2024 में 'मिस वर्ल्ड' ब्यूटी पेजेंट का आयोजन मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ था. 

Credit: Instagram

पेजेंट के लिए भारत आईं विदेशी मॉडल्स सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. हालांकि, जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा था, वह 'मिस ऑस्ट्रेलिया' रह चुकीं क्रिस्टीना राइट थीं. 

Credit: Instagram

क्रिस्टीना राइट ने 'मिस वर्ल्ड' प्रतियोगिता में सबको तब हैरान कर दिया था जब वह विदेशी आउटफिट्स छोड़कर साड़ी पहनकर रैंप पर उतरीं. 

Credit: Instagram

क्रिस्टीना राइट ने मशहूर डिजाइनर अर्चना कोचर की डिजाइन की हुई लाइट ब्लू कलर की साड़ी पहन रैंप वॉक की थी. 

Credit: Instagram

विदेशी सुंदरी का देसी अवतार देख भारतीय प्रशंसक उनकी सादगी और सुंदरता पर दिल हार बैठे हैं.  

Credit: Instagram

क्रिस्टीना की लाइट ब्लू साड़ी पर सिल्वर कलर का काम हो रखा था. इसे और ज्यादा सुंदर बनाने का काम साड़ी के बॉर्डर पर किया गया मिरर वर्क कर रहा था. 

Credit: Instagram

मिस ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इस भारतीय साड़ी को डीप वी-नेक मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जो उनके लुक को स्टालिश बना रहा था.   

Credit: Instagram

क्रिस्टीना ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए साड़ी के साथ डायमंड चोकर और मैचिंग ईयरिंग्स पहने हुए हैं. वह इसमें बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram

क्रिस्टीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका मनमोहक अवतार देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Credit: Instagram

क्रिस्टीना बेशक 'मिस वर्ल्ड' का खिताब अपने नाम ना कर पाई हों, लेकिन वह 'मिस वर्ल्ड ओशियैनीया' बनीं. 

Credit: Instagram

इसके साथ ही क्रिस्टीना भारतीयों के दिलों में भी जगह बनाने में सफल रही हैं. 

Credit: Instagram