सेंट्रल अमेरिका के देश अल साल्वाडोर में मिस यूनिवर्स 2023 का फिनाले आयोजित किया जाएगा. भारतीय समय अनुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन 19 नवंबर 2023 को किया जाएगा.
भारत की ओर से इसमें मिस डीवा यूनिवर्स 2023 की विनर श्वेता शारदा हिस्सा ले रही हैं.
श्वेता शारदा भारत की ओर से मिस यूनिवर्स 2023 में एक मजबूत दावेदार बनकर पहुंची हैं और सोशल मीडिया पर वलोग उनकी पर्सनैलिटी, खूबसूरती और बोल्ड अंदाज के फैन हो गए हैं.
फिनाले से पहले हम आपको श्वेता शारदा के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. साथ ही जानते हैं कैसा रहा है उनका मिस यूनिवर्स 2023 में अब तक का सफर.
बता दें कि श्वेता ने मिस यूनिवर्स 2023 के प्रिलिमनरी कॉम्पिटिशन में मटैलिक बॉडी सूट पहना था.
इसी दौरान श्वेता ने ईवनिंग गाउन राउंड में रोहित गांधी और राहुल खन्ना की ओर से डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था.
नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में श्वेता मे निधि यशा की ओर से डिजाइन किया हुआ ब्राउन रंग का फिश कट लहंगा ब्लाउज पहना हुआ था. इस ड्रेस के साथ श्वेता ने सिर पर कमल फूल का मुकुट पहना हुआ था.
श्वेता मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, 16 साल की उम्र में वो मुंबई चली गईं. वो पेशेवर रूप से मॉडल और डांसर हैं.
फेमिना ब्यूटी पेजेंट्स के अनुसार, श्वेता ने अपनी पूरी शिक्षा सीबीएसई बोर्ड से की है. वो फिलहाल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से स्नातक कर रही हैं.