भारत की श्वेता को टक्कर दे पाएंगी पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स एरिका?

नवंबर 2023 में अल साल्वाडोर में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सबकी नजरें भारत और पाकिस्तान की मॉडल पर टिकी हुईं हैं.

चंडीगढ़ की रहने वाली 22 साल की श्वेता शारदा इस बार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. श्वेता पेशेवर रूप से मॉडल और डांसर हैं. 

वहीं, कराची की रहने वाली 25 साल की एरिका रॉबिन मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी.

मिस यूनिवर्स 2023 का रोमांच इसलिए भी बढ़ गया है कि यह पहली बार है जब मिस यूनिवर्स में पाकिस्तान हिस्सा लेगा.

भारत की श्वेता शारदा ने मिस यूनिवर्स के लिए चुने जाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में 15 अन्य प्रतियोगियों को हराया है.

वहीं, पाकिस्तान की एरिका रॉबिन ने 200 से ज्यादा प्रतियोगियों को हराकर मिस यूनिवर्स का टिकट हासिल किया है.

भारत ने कुल तीन बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. भारत ने आखिरी बार 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. 

भारत की सुष्मिता सेन ने 1994 में, लारा दत्ता ने 2000 में और हरनाज संधू ने 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया.

ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स भारत की श्वेता शारदा को टक्कर दे पाती हैं या नहीं.