मिस यूनिवर्स इवेंट न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना, यूएस में होने जा रहा है. पिछले 10 दिन में दिविता राय का फैशन किसी से कम नहीं रहा.
दिविता राय ने पहले दिन नेवी ब्लू बिकिनी के ऊपर एक गोल्डन-ब्लू डीप नेक ब्लैजर कैरी किया था. बालों को खुला रखा था.
दिविता राय दूसरे दिन अभिषेक शर्मा स्टूडियो का डिजाइनर गोल्डन गाउन पहना था, साथ में मैचिंग का पर्स कैरी किया था.
दिविता राय ने तीसरे दिन पिंकी और शेषांक के आई कैंडी फैशन की ऑफ शोल्डर बैंगनी ड्रेस पहनी थी.
दिविता राय ने चौथे दिन 𝑪𝒉𝒊𝒔𝒆𝒍 𝒃𝒚 𝑴𝑹
का व्हाइट बॉडी कॉन स्लीवलेस गाउन पहना था और साथ में मैचिंग का पर्स कैरी किया था.
दिविता ने पांचवे दिन यानी रिहर्सल के पहले दिन 𝑪𝒉𝒊𝒔𝒆𝒍 𝒃𝒚 𝑴𝑹 की डिजाइन को-ऑर्ड ड्रेस पहनी थी. जिसमें ट्राउजर और ब्लैजर था.
दिविता राय ने उसके बाद सिल्वर स्कर्ट और ब्लाउज पहनकर सभी का अटेंशन अपनी ओर खींचा.
दिविता राय ने 'सोने की चिड़िया' वाली ड्रेस पहनकर भारत का नाम सारे देशों के सामने ऊंचा किया.