9 Jan, 2023 By: Pragya Kashyap

अमेरिका से ज्यादा वेनेजुएला की सुंदरी की क्यों हो रही चर्चा, तस्वीरें देंगी जवाब

Miss Universe का खिताब अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल ने जीत लिया है लेकिन अब उनकी जीत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

PC:Instagram

सोशल मीडिया पर लोग प्रतियोगिता के जजों के फैसले की आलोचना कर रहे हैं.

PC:Instagram

लोगों का कहना है कि विजेता वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल होनी चाहिए थीं क्योंकि वो ज्यादा योग्य हैं.

PC:Instagram

आइए जानते हैं यह सुंदरी कौन है जिन्हें लोग मिस यूनिवर्स के ताज का असली हकदार बता रहे हैं..

PC:Instagram

वेनेजुएला की अमांडा प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप रहीं हैं. 

PC:Instagram

23 साल की अमांडा एक फैशन डिजाइनर हैं.

PC:Instagram

अमांडा 2021 की मिस वेनेजुएला रह चुकी हैं.

PC:Instagram

वो मिस एंडियन रीजन का ताज भी जीत चुकी हैं.

PC:Instagram

उन्होंने इटली के रोम से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है.

PC:Instagram

अमांडा को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं.

PC:Instagram