पुलिस ऑफिसर से ब्यूटी क्वीन बनी ये 27 साल की लड़की, बन सकती है विश्व सुंदरी, जानें कौन है ये

Credit: Instagram

71 वां मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन 18 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा. 28 साल बाद भारत 71वें मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन की मेजबानी कर रहा है.

71 वां मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन

Credit: Instagram

इसमें नई दिल्ली के भारत मंडपम सहित कई जगहों पर इवेंट और एक्टिविटीज होंगी. कॉम्पिटिशन का फाइनल 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा.

भारत कर रहा मेजबानी

Credit: Instagram

दुनिया भर से चुनी हुईं 120 सुंदरियां इंडिया पहुंच चुकी हैं और वे सभी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

Credit:Instagram

ऐसे में न्यूजीलैंड से मिस न्यूजीलैंड का खिताब जीतकर उसका प्रतिनिधित्व करने वाली लड़की भारतीय मूल की हैं.

Credit:Instagram

नवजोत की उम्र 27 साल है और उनकी हाइट 175 सेमी यानी 5 फीट 74 इंच है.

Credit:Instagram

मिस न्यूजीलैंड का खिताब जीतने वाली लड़की का नाम नवजोत कौर है जो पुलिस ऑफिसर रह चुकी हैं.

Credit:Instagram

न्यूजीलैंड में जन्मी और पली बढ़ी नवजोत की जड़ें पंजाब के जालंधर से जुड़ी हैं, क्योंकि उनके माता-पिता भारत से हैं.

Credit:Instagram

नवजोत ने दक्षिण ऑकलैंड में एक पुलिस ऑफिसर के रूप में नौकरी की लेकिन ब्यूटी इंडस्ट्री में जाने के कारण उन्होंने करियर में बदलाव करने का फैसला किया.

Credit:Instagram

नवजोत इंडिया पहुंच चुकी हैं और वह अमृतसर के गोल्डन टेंपल और ताजमहल जाना चाहती हैं. साथ ही साथ अपनी कॉम्पिटीटर्स को पानी पुरी का स्वाद भी चखाना चाहती हैं.

Credit:Instagram

नवजोत की मां सिंगल मदर हैं और उन्होंने नवजोत को अकेले ही पाला है.

Credit:Instagram