ब्यूटी पीजेंट को लेकर दुनियाभर के लोगों में खासा क्रेज देखने को मिलता है. हर साल लाखों की संख्या में लोग इन सौंदर्य प्रतियोगिताओं को देखते हैं.
Photo- Getty Images
दुनिया के दो सबसे बड़े ब्यूटी पीजेंट मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जीतने वाली महिलाओं को ताजपोशी की खबर दुनियाभर में सुर्खियां बनती हैं.
Photo- Getty Images
9 मार्च को ही मिस वर्ल्ड 2024 का ऐलान किया गया जिसका खिताब चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिज्सकोवा ने जीता. मिस वर्ल्ड पीजेंट में भारत को सिनी शेट्टी ने रेिप्रेजेंट किया था.
विजेता मिस वर्ल्ड संस्था की तरफ से चलाए जा रहे मानवीय मदद, मेडिकल और पर्यावरण संबंधी कई चैरिटैबल संस्थाओं की एंबेसेडर बनाई जाती हैं. अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान विजेता विभिन्न देशों की यात्रा करती है और शांति, सद्भाव का संदेश फैलाती हैं.
मिस वर्ल्ड बनते ही विजेता को ताज के साथ-साथ 10 लाख डॉलर दिए जाते हैं ताकि वो उसे लोगों की मदद और उनके जीवनस्तर को अच्छा बनाने में इस्तेमाल कर सके.
मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जीतने वाली महिलाओं के सिर पर हीरों और मोतियों से बना हुआ जगमगाता ताज पहनाया जाता है. ये ताज बेहद खास होता है.
मिस वर्ल्ड का ताज जापान की कंपनी Mikimato डिजाइन करती है. ताज में छह सफेद लाइनों के बीच नीले रंग का एक ग्लोब होता है.
Photo- Getty Images
छह लाइनें पृथ्वी के महादेशों का प्रतिनिधित्व करती हैं जिन्हें हीरों और मोतियों से बनाया गया है.
Photo- Getty Images
मिस वर्ल्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ताज की कीमत एक लाख डॉलर (82 लाख 92 हजार 240 रुपये) है.
Photo- Getty Images
जब तक मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले के पास होता है, उतने वक्त के लिए ही ताज विजेता के पास रहता है. इसके बाद उसे यादगार के रूप में ताज की एक नकल दी जाती है.
Photo- Getty Images
मिस यूनिवर्स का ताज लेबनान और स्वीटजरलैंड की कंपनी Mouawad डिजाइन करती है. ताज के बीच में 62.83 कैरट का हीरा होता है जो 1,770 छोटे-छोटे हीरों से घिरा होता है. इसे 18 कैरेट गोल्ड से सेट किया जाता है.
Photo- Getty Images
मिस यूनिवर्स की वेबसाइट के मुताबिक, ताज की कीमत 50 लाख डॉलर है. विजेता जब मिस यूनिवर्स का खिताब लौटाती है तब उसे ताज की नकल दी जाती है.
Photo- Getty Images