चेक रिपब्लिक देश की क्रिस्टीना पिस्जकोवा 2024 की मिस वर्ल्ड बन चुकी हैं.
71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता मुंबई में हुई जहां उन्हें ये ताज पहनाया गया.
क्रिस्टीना ने इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के दौरान एक खूबसूरत पेस्टल रंग का गाउन पहना था.
फिशटेल गाउन के साथ उन्होंने फर वाला एक केप भी कैरी किया था.
क्रिस्टीना इस स्लीवलेस गाउन शिमरी गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
शैंपेन-टोन वाला गाउन क्रिस्टल से जड़ा हुआ था.
उन्होंने अपने इस मौके पर गाउन के साथ एक खूबसूरत हार भी पहना हुआ था.
क्रिस्टीना अपने इस खास दिन पर किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.
मुंबई में हुई मिस वर्ल्ड की इस प्रतियोगिता में बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिस हुईं.